जनपद में सभी 2491 ग्राम पंचायतों में स्कूल चलों अभियान का कराया गया सीधा प्रसारण। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

जनपद में सभी 2491 ग्राम पंचायतों में स्कूल चलों अभियान का कराया गया सीधा प्रसारण।

जनपद में सभी 2491 ग्राम पंचायतों में स्कूल चलों अभियान का कराया गया सीधा प्रसारण।

जनपद आगरा:-‘‘स्कूल चलो अभियान-2022‘‘ का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती जनपद से किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि शिक्षा जीवन में परिवर्तन का आधार है। उन्होने जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि कायाकल्प अभियान के अन्तर्गत एक स्कूल को गोद लें तथा उसमें सोलर पैनल, लाइव्रेरी सहित सभी सुविधाओं की व्यवस्था कराये। उन्होने अभिभावक, शिक्षक, जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि घर-घर जाकर स्कूल जाने लायक छात्र-छात्राओं का नजदीक के प्राइमरी स्कूल में नामांकन कराये।
उन्होने कहा कि कोरोना अवधि के दो वर्ष के बाद पुनः स्कूल चलों अभियान संचालित किया जा रहा है। कोरोना से प्राथमिक शिक्षा ही सर्वाधिक प्रभावित हुयी है। उन्होने कहा कि बच्चों के ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर आदि के लिए धनराशि अभिभावक के खाते में भेजी जा रही है। अभिभावको को प्रेरित करके छात्र-छात्राओं को ड्रेस तैयार कराना सुनिश्चित करें।
जनपद में सभी 2491 ग्राम पंचायतों में स्कूल चलों अभियान का सीधा प्रसारण कराया गया तथा विद्यालयों में बच्चों व शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। मुख्य कार्यक्रम कम्पोजिट विद्यालय न्यू आगरा, आगरा में आयोजित किया गया। यहॉ पर मुख्य विकास अधिकारी श्री ए0 मनिकन्डन ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम स्थल पर श्रावस्ती में आयोजित स्कूल चलो अभियान का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
मा0 विधायक पुरूषोत्तम खण्डेलवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम सीढ़ी पर बैठे हुए जो परिवार हैं उनको प्रशिक्षित करने का जो काम आपको मिला है वह काम एक ईश्वरीय कार्य है और उस काम को आप कितना करते हैं, जिस प्रकार की यहां भगवान की पूजा करते हैं। यदि वही काम आप पूरी तवज्जो के साथ करें तो मैं समझता हूं कि यह एक भगवान की ही पूजा है यह ईश्वरीय कार्य है। उन्होंने कहा कि जितने घंटे आपको काम करने के लिए दिए गए हैं उतने घंटे आपने काम कर लिया, क्योंकि आपकी योग्यता क्षमता प्राइवेट स्कूल के मुकाबले अधिक है, उस योग्यता और क्षमता के आधार पर समाज के अंतिम सीढ़ी पर बैठे हुए जो बच्चे हैं उन बच्चों को आप शिक्षित कर सकते हैं। बच्चों को जब अच्छी शिक्षा मिल जाएगी तो निश्चित रूप से हमारा देश उन्हें विश्व गुरु के सिंहासन पर विराजित होने में आगे रहेगा और आपकी बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है। उन्होंने कहा कि जितने घंटे आपको काम करने के लिए सरकार द्वारा निर्देश है केवल उतने घंटे पूरे मन से काम करें। जब इतने घंटे आप काम करें तब एक भाव मन से निकाल दें की हम सरकारी शिक्षक हैं और अपने मन में आचार्य भाव लेकर आए कि हम को ईश्वर ने यह काम दिया है कि हमको बच्चों को शिक्षित बनाना है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त 2491 स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है और यह बहुत ही कम समय में पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यही था की पूरे स्कूलों में डिजिटल क्लास बनाया जाय और पिनाहट में स्मार्ट क्लास लग गया है और आने वाले 1 से 2 महीने के अंदर हमारा प्रयास है हर ब्लॉक में हम लोग स्मार्ट क्लासरूम बनवायेंगे। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने 5 मार्च को एक अभियान चलाया था जिसमें समस्त स्कूलों में उपस्थिति चेक करवायी गयी थी, जिसमें पूरे जनपद में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2022-23 में बच्चों को नीचे नहीं बैठना पड़े, उनके लिए फर्नीचर की व्यवस्था की जा रही है और 1 साल के अंदर सभी स्कूलों में यह व्यवस्था सुनिश्चित होगी और स्कूलों में खेल कूद के मैदान बनाये जायेंगे, जहां बच्चे खेल सकें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आज से स्कूल चलो अभियान शुरू हो रहा है और इस अभियान के अंदर हम लोगों ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है कि रियल टाइम स्कूल मॉनिटरिंग हम लोग ने शुरू किया है, जिसमें सुबह 08 बजे सभी प्रधानाचार्य को लिंक मिलेगी और वह लोग बच्चों की स्कूल की उपस्थिति 9ः00 बजे के अंदर भेजेंगे। उन्होंने कहा कि फर्जी उपस्थिति दिखाने पर प्रधानाचार्य के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, अध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

video

Pages