मलपुरा में बदमाशों ने युवक को मारी गोली
घायल को भर्ती करा कर लौट रहे भाई और पड़ोसी को कार ने मारी टक्कर दोनों की मौत
जनपद आगरा हरजीत सिंह:-जिले के मलपुरा थाना क्षेत्र के अभयपुरा में बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर युवक को गोली मार दी जाते-जाते बदमाश घर में भी आग लगा कर भाग गए घायल युवक को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है अस्पताल में भर्ती करा कर लौट रहे घायल युवक के भाइयों की तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवारों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया ।
जानकारी के मुताबिक थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव अभय पुरा में रहने वाले पंकज ठाकुर शनिवार रात को अपने दूसरे घर में सो रहे थे पंकज ने बताया है कि देर रात करीब 12:00 बजे उनके घर के बाहर दो बाइक पर 5 लोग आए जिन्होंने खिड़की से देखा तो वह लोग उनके मकान में थोड़ा दूर खड़े थे थोड़ी देर बाद सभी उनके घर में घुस आए आते ही उन पर फायरिंग कर दी गोली उनके पैर में लगी ऐसे में उन्होंने अपने आप को दूसरे कमरे में बंद कर लिया बदमाशों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की दरवाजा न खुलने पर कई राउंड फायरिंग की जाते-जाते वह मकान में आग लगा कर फरार हो गए काफी देर बाद पंकज की चीख सुनकर आस-पास के लोग आ गए सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई पुलिस ने पूरे मामले के जानकारी करते हुए घायल पंकज को घरवालों के साथ पुलिस एसएन लेकर पहुंची और उसे भर्ती करवाया उसके बाद पंकज के ताऊ का लड़का रोहतास उर्फ़ कलुआ उम्र 35 वर्ष और उसका पड़ोसी हनुमान दास 55वर्ष मलपुरा पुलिस होमगार्ड को लेकर घर वापस आ रहे थे तभी अस्पताल से थोड़ी दूर पहुंचते ही साईं की तकिया चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी टक्कर काफी भयानक थी
तीनों बाइक सवार काफी दूर जाकर गिरे लोगों की भीड़ लग गई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई रोहतास की मौके पर ही मौत हो गई और पुलिस होम गार्ड और हनुमान दास को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान हनुमान दास की भी मौत हो गई पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया और कार को सीज कर दिया है परिजनों को दोनों की मौत की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है