“मिशन शक्ति फेज़-5.0” के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कु0 पूजा को एक दिन के लिए बनाया गया प्राचार्य।
प्राचार्य का दायित्व संभालते हुए छात्रा कु0 पूजा ने महाविद्यालय के विभिन्न प्रशासनिक व वित्तीय कार्यों की ली जानकारी।
आगरा-“मिशन शक्ति फेज़-5.0” के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय आगरा कैंट आगरा में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 मनीषा की अध्यक्षता तथा संयोजक डॉ कविता शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
आज राजकीय महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कु0 पूजा को एक दिन के लिए महाविद्यालय का प्राचार्य बनाया गया। प्राचार्य का दायित्व संभालते हुए छात्रा ने महाविद्यालय के विभिन्न प्रशासनिक व वित्तीय कार्यों की जानकारी ली तथा महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा तथा उन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।
कु0 पूजा ने महाविद्यालय में खेल कूद हेतु मैदान की आवश्यकता के बारे में महाविद्यालय की प्राचार्य को अवगत कराया, महाविद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि उक्त का संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाएगी, जिससे उनकी समस्याओं का निवारण किया जा सके।
एक दिन की बनी प्राचार्य कु0 पूजा ने महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने सभी को अनुशासन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का संदेश दिया। प्राचार्य के रूप में कु0 पूजा ने दिनभर विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया और अपने सहपाठियों को शिक्षा के महत्व पर एक प्रेरणादायक संबोधन भी दिया।
डॉ प्रियंका द्वारा छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा शपथ ग्रहण कराई गई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुमित चंद्र, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ नरेंद्र कुमार सेहरा , डॉ प्रहलाद सिंह, डॉ0 दीप्ति तथा छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे।
-------------------