आगरा में कारोबारी से आभूषण तैयार करने के लिए पांच किलो कच्ची चांदी लेकर भागे दो अरेस्ट - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

आगरा में कारोबारी से आभूषण तैयार करने के लिए पांच किलो कच्ची चांदी लेकर भागे दो अरेस्ट

आगरा में कारोबारी से आभूषण तैयार करने के लिए पांच किलो कच्ची चांदी लेकर भागे दो अरेस्ट

आगरा के थाना सिकंदरा पुलिस ने हाथरस के कारोबारी से धोखाधड़ी कर पांच किलोग्राम चांदी हड़पने के आरोपियों को 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। लोहामंडी के राजनगर निवासी गौतम कुमार उर्फ लाखन और बंटी ने पांच महीने पहले ज्वैलरी बनाने के लिए 56 टंच की पांच किलो चांदी ली थी, लेकिन ना तो ज्वैलरी बनाकर दी और ना ही चांदी वापस की।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की और 48 घंटे में राजनगर लोहामंडी के रहने वाले गौतम और बंटी को अरतौनी अकबरा मार्ग से अरेस्ट कर लिया। इनके पास से 2.250 किलो चांदी, 20 हजार से ज्यादा कैश और मोबाइल जब्त किए हैं।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे ज्वैलरों से आभूषण बनाने के नाम पर चांदी लेते थे, इसके बाद चांदी वापस नहीं करते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले भी कई ज्वैलरों से चांदी हड़पी थी और वे अपने फरार साथी मनोज वर्मा के साथ मिलकर सुनारों से कच्ची धातु लाने-ले जाने वालों से मित्रता करते थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद चांदी और नकदी को जब्त कर लिया गया है और वे आगे की जांच में जुट गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

video

Pages