आगरा में कारोबारी से आभूषण तैयार करने के लिए पांच किलो कच्ची चांदी लेकर भागे दो अरेस्ट
आगरा के थाना सिकंदरा पुलिस ने हाथरस के कारोबारी से धोखाधड़ी कर पांच किलोग्राम चांदी हड़पने के आरोपियों को 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। लोहामंडी के राजनगर निवासी गौतम कुमार उर्फ लाखन और बंटी ने पांच महीने पहले ज्वैलरी बनाने के लिए 56 टंच की पांच किलो चांदी ली थी, लेकिन ना तो ज्वैलरी बनाकर दी और ना ही चांदी वापस की।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की और 48 घंटे में राजनगर लोहामंडी के रहने वाले गौतम और बंटी को अरतौनी अकबरा मार्ग से अरेस्ट कर लिया। इनके पास से 2.250 किलो चांदी, 20 हजार से ज्यादा कैश और मोबाइल जब्त किए हैं।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे ज्वैलरों से आभूषण बनाने के नाम पर चांदी लेते थे, इसके बाद चांदी वापस नहीं करते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले भी कई ज्वैलरों से चांदी हड़पी थी और वे अपने फरार साथी मनोज वर्मा के साथ मिलकर सुनारों से कच्ची धातु लाने-ले जाने वालों से मित्रता करते थे।