खंदौली ब्लॉक में खुला जनसेवा केंद्र - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 14 मार्च 2023

खंदौली ब्लॉक में खुला जनसेवा केंद्र

खंदौली ब्लॉक में खुला जनसेवा केंद्र

जनपद आगरा:-सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत विकास खण्ड खंदौली कार्यालय परिसर मे नव निर्मित जनसेवा केंद्र (सीएससी) का उद्घाटन एड. आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली द्वारा किया गया, ब्लॉक प्रमुख द्वारा बताया गया इस भवन के निर्माण की लागत 5.65 लाख रुपए है व इसके साथ ही प्रदेश का खंदौली ब्लॉक पहला डिजिटल ब्लॉक बन चुका है अब योजनाओं का आवेदन ब्लॉक से भी कराया जाना संभव होगा, सरकार त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था को मजबूत बनाने मे लगातार काम कर रही है व ग्राम पंचायत स्तर पर भी सभी प्रकार की योजना हेतु आवेदन कराए जाने के लिए पंचायत सहायकों को भी लॉगिन आईडी दिया गया है ताकि पंचायत स्तर के कार्य ग्राम पंचायत सचिवालय से भी हो सकें इस अवसर पर एडीओ आईएसबी ऋषि कुमार, एडीओ पंचायत बृजमोहन, विशन बाबू, ग्राम सचिव राजकुमार , वीरेंद्र कुमार, ईश्वर दयाल टीए, रामकिशोर, हैप्पी दीक्षित, हेमंत पंचायत सहायक, संघप्रीय गौतम, मुकेश सोनी, चंद्र प्रकाश, मूलचंद, अनुराग शर्मा आदि उपस्थित रहे।

video

Pages