आगरा-वार्ड नं 82 में मच गया शोर ,साइकिल चली विजय की ओर
क्षेत्रवासियों की दीवानगी बता रही है कि बड़े ही सज्जन हैं सज्जन अली
जनपद आगरा मुनीष अल्वी:-नगर निकाय चुनाव प्रथम चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन है, मंगलवार को चुनावी जनसभाओं का आखिरी दिन होने के कारण सियासी दल पूरी ताकत से प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं सुबह से ही सभी दलों के प्रचार अभियान में उम्मीदवारों ने जनता के बीच सघन जनसंपर्क शुरू कर दिया और डोर टू डोर जाकर वोट मांगे कुछ प्रत्याशियों के द्वारा क्षेत्र में रैलियां भी निकाली गई इसी दौरान प्रचार के अंतिम दौर में आगरा शहर के वार्ड नंबर 82 टेढ़ी बगिया से सपा प्रत्याशी सज्जन अली ने रैली निकालकर क्षेत्रवासियों से सघन जनसंपर्क किया रैली में अपार जनसमूह उमड़ा ,यह रैली इस्लामनगर अब्दुल हमीद पार्क से शुरू होकर घड़ी जीवनराम वन सिटी होते हुए नंदलालपुर पहुंची वहां मौजूद क्षेत्रवासियों ने सपा प्रत्याशी को हाथों हाथ लिया और फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया और जीत का आशीर्वाद दिया रैली भ्रमण करते हुए इस्लाम नगर में पुनः बापस पहुंच गई ।
समाचार राइट से हुई बातचीत में सपा प्रत्याशी सज्जन अली ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य वार्ड का चहुमुखी विकास कराना है। फिर चाहे वह सड़क, नाली, खरंजा, पानी या अन्य किसी प्रकार का विकास क्यों ना हो।