कहाँ छिपे हैं दरिंदे,सरयू में महिला हेड कॉन्स्टेबल से दरिंदगी करने बालों पर एक लाख का इनाम
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू एस्क्सप्रेस ट्रेन में महिला हेड कॉन्स्टेबल पर हमला मामले में पुलिस के हाथ खाली है। अभी तक यूपी एसटीएफ महिला कॉन्स्टेबल पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अब यूपी एसटीएफ ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आम लोगों की मदद मांगी है।
यूपी एसटीएफ ने आरोपियों की सूचना देने के लिए बाकायदा तीन नंबर जारी किए है।इसमें 9454401210 अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, 9454401828 पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ और 9454402257 विवेचक एसटीएफ के नंबर शामिल हैं।जिस पर सूचना देने वाले व्यक्ति संपर्क कर सकते हैं। आरोपियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था यूपी की ओर एक लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही घटना में लिप्त संदिग्ध आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।