एनकाउंटर का भय दिखाकर कथित पत्रकारों ने की किन्नर से अवैध वसूली,मुकदमा दर्ज - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 8 नवंबर 2024

एनकाउंटर का भय दिखाकर कथित पत्रकारों ने की किन्नर से अवैध वसूली,मुकदमा दर्ज

एनकाउंटर का भय दिखाकर कथित पत्रकारों ने की किन्नर से अवैध वसूली,मुकदमा दर्ज 

करवाचौथ पर किन्नर व उसके पति का फोटो वायरल कर की सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी,छवि धूमिल कर खूब उड़ाई खिल्ली

"ग्रुप का नाम बलात्कारी गैंग का पुलिस जल्द करेगी खुलासा"में जमकर उड़ाई धज्जियाँ ,खूब हुई चैटिंग

ग्रुप में भड़काऊ पोस्ट,सम्प्रदायिक पोस्ट,माहौल खराब करने की साजिश,शहर में अमन शांति खराब करने की प्लानिंग,हिन्दू मुस्लिम कराने का षणयंत्र जैसी डाली गई पोस्ट

किसी को बताया पाकिस्तान का एजेंट तो किसी को बताया बलात्कारी,बंग्लादेश से भी जोड़ दिए कथित पत्रकारों ने लिंक,आईएसआई का भी बना दिया एजेंट

किन्नर एंव अन्य लोग आत्महत्या करने को मजबूर ,ग्रुप में दर्जन भर लोगों ने की अभद्र टिप्पणी 

पुलिस उपायुक्त (नगर) ने लिया मामले में संज्ञान ,हुआ मुकदमा दर्ज 

07 नामजद कथित पत्रकार एंव 05 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

ग्रुप की चैटिंग के आधार अन्य भी हो सकते हैं मुकदमे दर्ज,कई पीड़ित सामने 

जनपद आगरा मुनीष अल्वी:-जिले के पुलिस कमिश्रर जे रविंद्र गौड़ बेहतर पुलिस के लिए प्रयासरत है। इसके लिए वह समय-समय पर निर्देश देते रहते हैं। वहीं खुद भी जिले भर के थानों पर नजर रखते हैं और मीटिंग में बोलते है कि सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए ताकि कोई माहौल खराब करने की साजिश न रच पाए।लेकिन इसके बाबजूद भी कुछ कथित पत्रकारों ने माहौल खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी ,सम्प्रदायिक पोस्ट ,शहर की अमन चैन शांति खराब करने के लिए एक वाट्सएप ग्रुप में पोस्ट की और उन्हीं कथित पत्रकारों ने करीब 01 महीने पहले किन्नर से 20 हजार रुपए की अवैध वसूली भी की अवैध वसूली किन्नर के पति को थाना से छुड़ाने के लिए कथित पत्रकारों द्वारा की गई ,उसके बाद कथित पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर करवाचौथ के फोटो किन्नर व उसके पति के वायरल कर अभद्र टिप्पणी की ,किन्नर ने समस्त मामले की शिकायत गरुओ के सभी स्क्रीन शॉर्ट सहित डीसीपी सिटी से की ,डीसीपी सिटी के आदेश पर थाना ट्रांस यमुना में 07 नामजद कथित पत्रकारों व 05 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है,पुलिस कार्यवाही में जुट गई है ।

ये था पूरा मामला
पीड़िता सोनिया (किन्नर) पत्नी श्री अनिल चौधरी निवासी घाट यमुनाब्रिज थाना एत्मा‌द्दौला आगरा ने बताया कि करीब 01 महीने पहले मेरे अपने गुट के किन्नरों से आपसी कहासुनी हो गयी थी जिसमें मेरे पति अनिल चौधरी को थाना ट्रांसयमुना पुलिस ने थाने में बन्द कर दिया था मै जब थाने पर पहुँची तो मेरे पीछे सौरभ शर्मा पुत्र संतोष शर्मा, चेतन शर्मा पुत्र बंगाली शर्मा निवासी सुशील नगर थाना एत्मा‌द्दौला आगरा अपने अन्य अज्ञात साथियो को साथ लेकर थाना ट्रांसयमुना आ गये और मुझसे बोलने लगे कि तेरे पति अनिल चौधरी को पुलिस अब नही छोड़ेगी उसके पैर में गोली मारकर जेल भेजेगी मैं बहुत ही डर गयी इन्होने कहा कि हम पत्रकार है तू हमे 20 हजार रुपये दे दे हम तेरे पति को छुड़ा देगें। हमारी थाना प्रभारी से अच्छी जान पहचान है मैने डर की वजह से इन्हे 20 हजार रुपये दे दिये और यह 20 हजार रुपये लेकर चले गये और कह गये कि रात को तेरा पति छुट जायेगा जब मेरा पति नही छुटा तो इन लोगों के पास मैने कॉल भी किया तो यह लोग दुबारा थाने पर नही आये। इसकी शिकायत मैने थाने प्रभारी से की उन्होने मुझसे कहा कि इनकी लिखित में शिकायत दो मैने इनकी लिखित मे शिकायत दी लेकिन फिर भी थाना ट्रांसयमुना पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।
 उसके बाद मैने अपने पति के साथ करवाचौथ का त्यौहार मनाया तो मेरे पति ने मेरे साथ करवाचौथ का फोटो अपनी फेसबुक पर पोस्ट कर दिया इन शातिर किस्म के कथित लोगों ने करवाचौथ के फोटो को निकालकर अपने व्हाइटसअप ग्रुप मे डाल दिया और उस पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे जिसमें सौरभ शर्मा, चेतन शर्मा, भूपेन्द्र भारद्वाज, करन शर्मा, अमूल दीक्षित, संजू बघेल ,अर्जुन सिंह ,करन शर्मा ,सलमान(हाथरस) एवं अन्य व्यक्तियों ने मेरे फोटो का मजाक बनाया एवं गलत शब्दो का प्रयोग किया जिसके सारे स्क्रीन शॉर्ट मेरे पास मौजूद है। 

एक साल पहले भी किन्नर के घर मे घुस गया था तथाकथित पत्रकार चेतन शर्मा
पीड़ित किन्नर सोनिया ने बताया कि करीब एक साल पहले भी यह कथित पत्रकार चेतन शर्मा मेरे घर मे घुस आया था और मुझसे अश्लील बातें एंव रुपयों की मांग कर रहा था तब भी बोल रहा था कि हमें महिनेदारी रुपए दे इसकी सारी ऑडियो अभी भी मेरे पास मौजूद है उस समय यह चेतन शर्मा यह भी बोल रहा था कि शर्दियों में गर्मी दे देता हूँ इस सारी घटना की शिकायत भी मैंने थाना एत्माद्दौला में की थी लेकिन इसके साथी शौरभ शर्मा व अन्य साथियों ने मुझसे कहा माफ कर दो मैंने इन सबकी बात मानकर राजीनामा कर लिया ,उसके बाद यह मुझे 2.5 रुपए लेकर राजीनामा करने का झूठा लगातार आरोप लगाने लगा ,राजीनामा की कॉपी अभी मेरे पास है और सीसीटीवी की निगरानी में थाना एत्माद्दौला में बैठकर राजीनामा हुआ था ।

ग्रुप "कथित बलात्कारी गैंग का पुलिस जल्द करेगी खुलासा"
तथाकथित पत्रकार चेतन शर्मा द्वारा 14 अक्टूबर को एक ग्रुप क्रिएट किया गया जिसका नाम रखा गया कथित बलात्कारी गैंग का पुलिस जल्द करेगी खुलासा, अपने ग्रुप के सभी साथियों को इसने उस वाट्सएप्प ग्रुप में जोड़ा और फिर शुरू हुआ उस ग्रुप में चैटिंग का गंदा खेल ।आगरा शहर का माहौल खराब करने हिन्दू मुस्लिम भड़काऊ पोस्ट अन्य लोगों पर आरोप प्रत्यारोप शहर की अमन चैन शांति खराब करने के लिए खुलेआम पोस्ट डाली गई इस ग्रुप में दर्जन भर से अधिक असमाजिक लोगों ने पोस्ट डाली ,किसी को पाकिस्तान बंग्लादेश का एजेंट बताया किसी को आईएसआई से जोड़ा किसी पर बताया कि नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से पैसा आता है ।किसी को बलात्कारी तो किसी को कुत्ता जैसे शब्दों से नवाजा गया ।फोटो लगा लगा कर ग्रुप में अभद्र टिप्पणी एक दूसरे से अपशब्द बोले गए ।कानून का डर न करते हुए खुलेआम इस ग्रुप में चैटिंग की गई ।पीड़ित किन्नर के करवाचौथ के फोटो वायरल कर उस पर अभद्र टिप्पणी की गई ।

पीड़ित किन्नर ने पुलिस उपायुक्त नगर से की शिकायत
पीड़ित किन्नर सोनिया ने ग्रुप के सभी स्क्रीन शॉर्ट व हुई अवैध वसूली को लेकर पुलिस उपायुक्त नगर से शिकायत की और समस्त घटना के बारे बताया ।डीसीपी नगर ने मामले में तुरंत संज्ञान लेकर 07 नामजद 05 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना ट्रांस यमुना को मुकदमा के आदेश कर दिए ।जिसमें मुख्य रूप से चेतन शर्मा,शौरभ शर्मा,भूपेंद्र भरद्वाज,करन शर्मा,अमोल दीक्षित,संजू बघेल सहित अन्य 05 लोग शामिल हैं।थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और
 कार्यवाही में जुट गई है ।

अन्य मुकदमे भी हो सकते हैं दर्ज
चेतन शर्मा द्वारा बनाए गए असमाजिक ग्रुप में माहौल खराब करने की साजिश रची गई ,एक फर्जी मामले को इन कथित लोगों ने हिन्दू मुस्लिम का रूप दे दिया ,कुछ संगठनों को गुमराह कर दिया और जमकर नारेबाजी कराकर धरना प्रदर्शन कराया ,05 शिक्षित परिवार इन लोगों की दहशत के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए थे ।ग्रुप की चैटिंग के आधार पर कई लोग इन कथित असमाजिक लोगों से पीड़ित है सभी ने शिकायत की है ,उच्चधिकारियों के पास ग्रुप के सारे स्क्रीन शॉर्ट पहुंच चुके है ,बताया जा रहा है कि इन कथित लोगों के विरुद्ध अन्य मुकदमे भी दर्ज हो सकते हैं ।

video

Pages