जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला पंचायत आगरा के बैठक कक्ष में सिंचाई बन्धु की बैठक आहूत की गयी। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022

जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला पंचायत आगरा के बैठक कक्ष में सिंचाई बन्धु की बैठक आहूत की गयी।

जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला पंचायत आगरा के बैठक कक्ष में सिंचाई बन्धु की बैठक आहूत की गयी।

 आगरा-आज मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत आगरा के बैठक कक्ष में सिंचाई बन्धु की बैठक आहूत की गयी। बैठक में मा0 अध्यक्ष, महोदया द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में नहरों की सिल्ट सफाई निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुणवत्ता पूर्वक मानकों के अनुरूप करायी जाये तथा सिल्ट सफाई से पूर्व एवं कार्य के पूर्ण होने के उपरान्त फोटो ग्राफ एवं वीडियोग्राफी उपलब्ध करायी जाये। नहरों की सफाई का विवरणवार चार्ट के द्वारा सफाई से दस दिन पूर्व उपलब्ध कराया जाय, जिससे ससमय निरीक्षण किया सके तथा सिंचाई विभाग को निर्देश दिये कि नहर की पटरियों पर टूटी सड़कों का मरम्मत/गढ्ढामुक्त कार्य कराया जाय तथा साथ ही वर्तमान में कराये जा रहे रोड निर्माण की सूची उपलब्ध कराई जाय। सिंचाई विभाग को पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुसार सिंचाई विभाग की रिक्त पड़ी भूमि को अवैध अतिक्रमण से बचाने हेतु कार्यवाही की जाय, जिसके क्रम में अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि बिचपुरी रेलवे स्टेशन के पास तथा ग्राम बाद में शहर के समीप रिक्त पड़ी भूमि की बाउन्ड्रीवाल का कार्य अतिशीघ्र शुरू करा दिया जायेगा। यह भी निर्देश दिये गये कि सफाई के समय सभी अवैध कुलावों एवं पाइप लाइनों को शत-प्रतिशत हटा दिये जाये तथा वैध कुलावों की मरम्मत कराई जाय। नहरों की पटरी पर कोई मलबा नहीं मिलना चाहिये, नहरों की तलीझाड़ नियमानुसार सफाई कराई जाय। हटाये गये अवैध कुलावों पाइप लाइनों की सूची उपलब्ध कराई जाये। यह भी निर्देश दिये गये कि सिल्ट सफाई के समय नहरी भूमि का चिन्हांकन कराकर पटरियों का सुदृढ़ीकरण भी कराया जाये एवं नहरी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये। हाथरस तथा निचली मांट शाखा के अन्तर्गत जनपद के विधान सभा एत्मादपुर में संचालित नहर रजवाहा माइनरों की उचित सफाई कराते हुये, जो माइनर या रजवाहा शहरीकरण की सीमा में आ चुके हैं, उनमें कृषि भूमि तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय तथा यह भी निर्देश दिये गये कि ग्राम आविंदगढ़ से नाई की सराय की तरफ जा रहे रजवाह में जहां तक कृषि कार्य किया जा रहा है, वहां तक किसानों के लिये पानी पंहुचाना सुनिश्चित किया जाय। 
बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसान भाईयों में ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिये कि बाजार में यूरिया व डी०ए०पी० खाद की कमी है। यह भी निर्देश दिया गया कि सहकारी समिति एवं बाजार में समान दर पर खाद एवं बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। बैठक में उपस्थित नलकूल विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि मा० अध्यक्ष महोदया के निर्देशों के परिपालन में अतिशीघ्र डार्क जोन में 569 वाली स्कीम में 34 नलकूपों के रीबोर की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी तथा 2100 वाली योजना के अन्तर्गत नवीन 22 नलकूप सेफ जोन में भी प्रारम्भ करा दिये जायेंगे।
बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि किसी भी विभाग की सरकारी जमीन पर विद्युत कार्य निर्माण करने से पूर्व सम्बन्धित विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करें। ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित ऊचाई से नीचे लटक रहे व वृक्षों से लगे विद्युत तारों को खींचकर ठीक कराते हुये वृक्षों से समुचित दूरी बनाया जाय तथा किसानों के हित में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से सुचारू रखी जाय। यह भी निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से जिन अभिलेखों की अपेक्षा की गयी है, उन्हें एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराया जाय तथा बैठक का कार्यवृत्त 10 दिन के अन्दर कैम्प कार्यालय पर उपलब्ध कराया जाय। बैठक में सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई आगरा अनुपस्थित होने पर मा0 अध्यक्ष महोदया ने असंतोष व्यक्त करते हुये स्पष्टीकरण प्राप्त कर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर अधिशासी अभियन्ता लो०ख० सिंचाई विभाग शरद सौरभ गिरि, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग, किरावली अमित कुमार, विद्युत वितरण मंडल, प्रथम कमला नगर अरविन्द कुमार, विद्युत वितरण मंडल द्वितीय प्रभाकर सिंह, सहायक अभियन्ता विद्युत विभाग, फतेहाबाद पंकज अग्रवाल, सहा0 अभियन्ता लो०ख० सिंचाई विभाग शुभम उपाध्याय, सहा0 अभियन्ता नलकूल खण्ड एवं अवर अभियन्ता नलकूप निर्माण खण्ड अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

video

Pages