_यं यं चिन्तयते कामं तं तं प्राप्नोति निश्चितं ।।_ - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

_यं यं चिन्तयते कामं तं तं प्राप्नोति निश्चितं ।।_

 🚩

फोटो आचार्य जी 

गुप्त नवरात्रि तांत्रिक 🚩

12-2-2021 दिन शुक्रवार से प्रारम्भ होगी 21-2-2021दिन रविवार  तक गुप्त नवरात्रि का पूजन किया जायेगा, जिसमें *विशेष पूजा दशम् महाविद्या काली, तारा, त्रिपुरसुन्दरी, मातंगी, भुवनेश्वरी,छिन्नमस्ता, बगलामुखी,धूमावती, भैरवी, कमला माता* की होती है जो स्वयं करें या योग्य आचार्य जो महाविद्या का विधिवत हवन पूजन करा सके उसके द्वारा पूजन करना चाहिए। सिद्धिदायक हवन पूजन कराने के लिए हमारे पराःशक्ति मण्डल के आचार्यों द्वारा करवा सकते हैं ।

घट स्थापना के लिए *मकर, कुम्भ, मेष, बृष, मिथुन, कर्क, सिंह व कन्या लग्न* विशेष रूप से महत्वपूर्ण है ।

परा:शक्ति ज्योतिष केन्द्र की अनुपम प्रस्तुति :-


 *गुप्त नवरात्रि में करें या कराये दुर्गा सप्तशती का तंत्रोक्त*वैदिक विधान से चण्डी पाठ व हवन होगी सभी कामनाएं पूरी* 

÷=÷÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷

 _यं यं चिन्तयते कामं तं तं प्राप्नोति निश्चितं ।।_ 


 *दुर्गा सप्तशती के तांत्रिक प्रयोग* 

दुर्गा सप्तशती के तांत्रिक प्रयोग, जिस प्रकार गीता में मन को काबू करने और योग आदि के बारे में विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया है, उसी प्रकार मनुष्य की सभी चिंताओं का निवारण दुर्गा सप्तशती के ग्रंथ में दिया गया है। भुवनेश्वरी संहिता में कहा भी गया है कि वेदों की भांति ही सप्तशती भी अनादि से है।

दुर्गा सप्तशती के तांत्रिक प्रयोग की जरूरत आज के समय में हर व्यक्ति को है। इस प्राचीन ग्रंथ में हमारी हर समस्या का निवारण दिया गया है। इस ग्रंथ में कुल 700 श्लोक है, जो मुख्यतः तीन चरित्र में विभाजित किए गए है। दुर्गा सप्तशती के तांत्रिक प्रयोग के लिए इन तीनों चरित्र का अपना अलग महत्व है।


 *दुर्गा सप्तशती के तांत्रिक प्रयोग* 

पहले चरित्र में महाकाली की आराधाना, दूसरे चरित्र में महालक्ष्मी की आराधना और तीसरे चरित्र में महा सरस्वती की आराधना की गई है। प्रत्येक चरित्र में 7-7 देवियों के श्लोक का उल्लेख मिलता है।

 *दुर्गा सप्तशती के तांत्रिक प्रयोग में कुल 13 अध्याय दिए गए है।* प्रत्येक अध्याय का अपना अलग महत्व है।


 *दुर्गा सप्तशती के तांत्रिक प्रयोग* में सर्वप्रथम हम प्रत्येक अध्याय का महत्व जान लेते है-


 *प्रथम अध्याय* मानसिक तनाव को दूर रखने और मन को एकाग्र रखने के लिए है।


 *दूसरा अध्याय* लड़ाई-झगड़े से बचने और मुकदमे में जीत के लिए है।


शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए दुर्गा सप्तशती के तांत्रिक प्रयोग में *तीसरे अध्याय* की आराधना करनी चाहिए।


 *चौथा अध्याय* भक्ति और शक्ति पाने के लिए है।


जो लोग अधिक परेशान रहते है और मंदिर आदि में भी उन्हें शांति नहीं मिलती उन्हें, दुर्गा सप्तशती के *पंचम अध्याय* की मदद लेनी चाहिए।


राहू-केतु के भारी होने और भय को दूर करने के लिए *छठा अध्याय* है।


 *सातवां अध्याय* सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण करने के लिए है।


वशीकरण आदि प्रयोग के लिए दुर्गा सप्तशती से वशीकरण के *आठवें अध्याय* की मदद लें।


 *नौवें अध्याय* की आराधना से संतान सुख की प्राप्ति होती है।


किसी गुमशुदा की तलाश और अपने बच्चों को सन्मार्ग पर लगाने के लिए दशम अध्याय पढ़ना चाहिए।


 ग्यारवां अध्याय व्यापार में लाभ और सुख-समृद्धि के लिए है।


समाज में मान-सम्मान पाने के लिए *बाहरवां अध्याय* है।


 *तेहरवा अध्याय* अपनी साधना को निर्विकार पूर्ण करने के लिए है।

÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷

आनलाईन सेवा में आपका स्वागत है :-

===================

 पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र

 में _कुंडली विचारने परामर्श के लिए 501/-रु०  की दक्षिणा_ एकाउंट नंबर 32602428345 तथा ‍‌ IFSC : SBINOOO1149 स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा सण्डीला जिला हरदोई में देकर ही सम्पर्क कर सकते हैं । 

++÷++÷++÷++÷++÷++÷++

 परा:शक्ति ज्योतिष केन्द्र जारी विविध विषयों से जुड़े 1 प्रश्न का उत्तर समाधान के लिए  प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जुड़ने के लिए मात्र 100/- रुपये की दक्षिणा देकर समाधान प्राप्त कर सकते हैं ।। 

 आचार्य बृजकुमार दीक्षित से मिलने के लिए 9369802511, 9453369025 पर काल करके मिलने की तिथि व समय पहले से बुक करवा सकते हैं ।। 

++÷++÷++÷++÷++÷++÷++

हस्तलिपि कुंडली भभृगुसंहिता पर आधारित व लाल किताब से बनवाने के लिए 1100/-रुपये की छोटी कुण्डली व  2100/- रुपये की बडी कुण्डली सप्तवर्गी  दक्षिणा देकर बनवा सकते है ।जिसका आकार कापी या लम्बी पन्ने पर बनायीं जाती हैं। 


  आनलाईन शादी मिलान की या शादी की तारीख निकलवाने के लिए 151/- की दक्षिणा देकर मिलान करवा सकते है ।।

===================

 आचार्य बृजकुमार दीक्षित 

     _पराःशक्ति साधक_ 

यंत्र मंत्र तंत्र वास्तु ज्योतिष कर्मकाण्ड विशेषज्ञ 


 पराःशक्ति मण्डल में जुड़ने के लिए आनलाईन  संपर्क करें ।


चलभाष नं०9369802511

व्हाटसप नं० 9453369025

ग्राम- जामू , पोस्ट- मल्हेरा, तहसील - सण्डीला , जिला- हरदोई (उ०प्र०)

video

Pages