आगरा देहात में सामुदायिक पशु आश्रय स्थल (गौशाला) का हुआ उद्घाटन
जनपद आगरा:-उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा बृहद स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत मे पशु आश्रय स्थल का निर्माण किया जा रहा है इसी क्रम मे विकास खण्ड खंदौली की ग्राम पंचायत सोरई मे नवनिर्मित सामुदायिक पशु आश्रय स्थल (गौशाला) का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा द्वारा किया गया ब्लॉक प्रमुख द्वारा बताया गया लगभग 17.50 लाख रुपए की लागत से गौशाला का निर्माण कराया गया है नवनिर्मित गौशाला मे लगभग 75 निराश्रित गौवंश की क्षमता के सापेक्ष 32 गौवंश अभी वर्तमान मे रह रहे है ,शासन की मंशा अनुसार ब्लॉक मे गौशाला बनाए जाने पर तेजी से कार्य हो रहा है साथ ही गौवंश हेतु चारे की भी व्यवस्था ब्लॉक स्तर से कराई जा रही है पूर्व मे ग्राम पंचायत उस्मानपुर मे भी गौशाला का निर्माण कराया जा चुका है , इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रामवंत, ग्राम प्रधान वीरमती, सचिव कमल सिंह यादव, एपीओ सुशील कुमार, पशुचिकित्सक ओम बाबू, अवर अभियंता राजेश कुमार, गिल्ली प्रधान, ग्राम प्रधान पुत्र सोनू, राकेश शर्मा, अजय कुमार, राहुल , मानवेंद्र फौजी उपस्थित रहे।