आगरा में फटा गुब्बारों का गैस सिलेंडर. एक किलोमीटर तक पहुंची विस्फोट की आवाज. तीन लोग हो गए घायल - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 13 जनवरी 2025

आगरा में फटा गुब्बारों का गैस सिलेंडर. एक किलोमीटर तक पहुंची विस्फोट की आवाज. तीन लोग हो गए घायल

आगरा में फटा गुब्बारों का गैस सिलेंडर. एक किलोमीटर तक पहुंची विस्फोट की आवाज. तीन लोग हो गए घायल


आगरा के थाना एत्माद्दौला में आज सुबह गुब्बारों का गैस सिलेंडर फटने से तीन लोग घायल हो गए. धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज एक किलोमीटर के दायरे तक में सुनी गई.धमाके से आसपास अफरातफरी भी मच गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजा गया है. जांच की जा रही है

हादसा अग्रसेन पुरम की बस्ती में सुबह करीब 11 बजे हुआ. साइकिल पर गुब्बारों के गैस सिलिेंंडर को लेकर एक व्यक्ति जा रहा था कि तभी अचानक सिलेंडर तेज आवाज के साथ फटा. धमाके के कारण सिलेंडर साइकिल से उछलकर काफी दूर जा गिरा और इसकी आवाज एक किलोमीटर तक सुनाई दी. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार गुब्बारे वाले ने साइकिल खड़ी की और सिलेंडर पर पानी डालने लगा लेकिन तभी तेज धमाका हुआ. हादसे में सिलेंडर वाला आदमी सहित तीन लोग घायल हुए हैं. सूचना पर पुलिस के साथ ही विधायक भी मौके पर पहुंच गए

video

Pages