शाह अल्वी समाज की शान हिजाब गर्ल इकरा बानो पावरलिफ्टिंग 52 किग्रा बनी उत्तर प्रदेश जू.चैंपियन
दुनियाभर मे शाह अल्वी समाज का नाम रौशन करने वाली अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टर इकरा बानो जी ने उत्तर प्रदेश राज्य पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता दिनाँक 23-24 जनवरी 2021 मोदीनगर 52 किग्रा मे प्रदेश मे प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीत कर जू.चैंपियनशिप हासिल की है! यही नहीं इकरा जी की देख रेख मे पावरलिफ्टिंग का प्रशिक्षण ले रहीं गोवर्धन निवासी कुमारी नेहा शर्मा ने भी सब जूनियर मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
याद रहे कि इससे पहले इकरा जी जापान व भारत सहित कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे मेडल जीत चुकी हैं।_
शाह अल्वी एसोसियेशन इंण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अली साहबने इकरा बानो जी को मुबारकवाद देते हुऐ कहा है कि अल्लाह से दुआ है कि आगे भी इकरा जी इसी तरह मेडल जीत कर बिरादरी का नाम रौशन करती रहें।
शाह अल्वी एसोसियेशन के राष्ट्रीय सचिव व सह प्रवक्ता मौ.रहीश अल्वी ने बताया कि इकरा जी की कामयाबी के पीछे आसमा अल्वी जी का बेहतरीन प्रशिक्षण और इकरा जी कडा़ परिश्रम व उनके माता पिता का विशेष योगदान है , आसमा अल्वी जी ने देश को कई प्रतिभाऐं तराश कर दी हैं। आज देश को इकरा जैसे अमूल्य महिला खिलाडी़ चाहिये तो आसमा अल्वी जैसे कोच भी नियुक्त करने चाहिये!
_मौ.रहीश अल्वी_
राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता
शाह अल्वी एसोसियेशन इंण्डिया
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
