रिपोर्ट - मौ.रेहान अल्वी
समाजवादी पार्टी मे बडा़ फेरबदल जगदीप जग्गा जिलाध्यक्ष व यूसुफ कादरी जिला महासचिव नियुक्त किए गए
जनपद पीलीभीत :-समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष और महासचिव की आज प्रदेश कार्यालय से घोषणा की गई जिलाध्यक्ष पद पर जगदीप सिंह जग्गा एवं महासचिव पद पर यूसुफ कादरी को नामित किया गया।
सपा के कार्यकर्ताओं को जब पता चला तो पार्टी कार्यालय पर पहुंच कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी
जिसमे मौजूद रहे
गुरविंदर गिल,
युवजन सभा जिलाध्यक्ष हरीश वर्मा, प्रदीप सोनकर
पिंटू यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
![]() |
| फोटो रिहान अली |
