कमलेश दास निदेशक ई आरएंडडी ने बीएचएल एफएसआईपी जगदीशपुर का किया निरीक्षण - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

कमलेश दास निदेशक ई आरएंडडी ने बीएचएल एफएसआईपी जगदीशपुर का किया निरीक्षण

फोटो तारिक

 

अमेठी  के सुकुल बाजार से मुहम्मद तारिक की रिपोर्ट:-

कमलेश दास निदेशक ई आरएंडडी ने बीएचएल एफएसआईपी जगदीशपुर का किया निरीक्षण

अमेठी-जनपद के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित भेल में बीते शुक्रवार को कमलेश दास निदेशक ई आरएंडडी भेल के दौरे पर रहे जहाँ पहुंचने पर रूपेश तैलंग महाप्रबंधक एवं यूनिट प्रमुख एफएसआईपी जगदीशपुर ने निदेशक का स्वागत किया।जहां निदेशक महोदय ने एफएसआईपी में पौधरोपण उपरांत एफपी में निरीक्षण एरिया  का उद्घाटन किया तथा तदुपरांत फैब्रीकेशन, स्टैम्पिंग, इंसुलिन तथा सेरालिन का भ्रमण कर उत्पादन  में सुधार हेतु निर्देश दिए गए।जिसके उपरांत वरिष्ठ अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक कर संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता किया तथा इंजीनियर और डिप्टी अभियंता के क्रास सेक्सन को सम्बोधित  किया।निदेशक महोदय ने बताया कि आज समय की माँग “ सबसे अच्छा, सबसे सस्ता एवं समय से पहले” के गुरूमंत्र पर खरा उतरना है।वहीं इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री एस ड़ी सिंह महाप्रबंधक , आलोक शुक्ला, अपर महाप्रबंधक,एस चंद्रशेखर,अपर महाप्रबंधक ,एम एल मीणा वरिष्ठ उप महाप्रबंधक ,श्रीनरायन तिवारी उप महाप्रबंधक वरिष्ठ कार्यपालक मानव संसाधन तरुण गर्ग सहित सभी अधिकारी , डिप्टी अभियंता एवं कर्मचारी उपस्थित  रहे।

video

Pages