जनपद संभल परिवार के साथ गंगा स्नान करने गया युवक, गंगा स्नान करते समय डूबा - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 11 जनवरी 2021

जनपद संभल परिवार के साथ गंगा स्नान करने गया युवक, गंगा स्नान करते समय डूबा

फोटो अबधेश कुमार

रिपोर्ट=अबधेश कुमार संभल


जनपद संभल  परिवार के साथ गंगा स्नान करने गया युवक गंगा स्नान करते समय डूबा


जनपद संभल गुन्नौर क्षेत्र के कस्बा बबराला गंगाघाट राजघाट पर अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने गया युवक ,गंगा स्नान करते समय डूबा परिवार में मचा कोहराम मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर युवक की तलाश शुरू कराई l युवक का अभी तक कोई पता नहीं लगा है गुन्नौर कोतवाली के कस्बा बबराला गंगा घाट राजघाट पर पूजा अर्चना करने गया युवक गंगा स्नान करते समय डूबा गोताखोर युवक की तलाश कर रहे हैं  युवक का अभी तक कोई पता नहीं चला है l 

     थाना बहजोई क्षेत्र के गांव कनेटा निवासी ओमप्रकाश 35 वर्ष अपने परिवार के साथ पूजन कराने के लिए गया था पूजन कराने के लिए सुबह करीब 11:45 बजे ओमप्रकाश गंगा में स्नान करने लगा इस दौरान अचानक गहरे पानी में पहुंचने से ओमप्रकाश पानी के बहाव के साथ बह गया नहाते समय पानी में बहते हुए ओमप्रकाश के 10 वर्षीय बेटे अर्जुन ने देख लिया और शोर मचा दिया उस समय मौके पर कोई भी स्थानीय गोताखोर नहीं था सूचना पर थाना गुन्नौर पुलिस पहुंची और गोताखोरों को बुलाकर ओमप्रकाश की तलाश शुरू कराई करीब 4 घंटे के बाद भी ओमप्रकाश का कोई पता नहीं लगा गला में बहे युवक ओमप्रकाश के एक ही बेटा है और ओमप्रकाश मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है l 

 

 



video

Pages