भारतीय महिला सुरक्षा संघ द्वारा मैडम चीफ मिनिस्टर फिल्म का आगरा जमकर विरोध हुआ - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 23 जनवरी 2021

भारतीय महिला सुरक्षा संघ द्वारा मैडम चीफ मिनिस्टर फिल्म का आगरा जमकर विरोध हुआ

 रिपोर्ट:-पवन कुमार 

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीया बहन कुमारी मायावती जी की आड़ में समस्त महिलाओं का चरित्र हनन करने वाली मूवी मैडम चीफ मिनिस्टर के विरोध में आगरा में प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।


 आगरा 23 जनवरी भारतीय महिला सुरक्षा संघ द्वारा मैडम चीफ मिनिस्टर फिल्म का आगरा

फोटो पवन कुमार 

में जमकर विरोध हुआ आगरा में संजय पैलेस स्थिति संजय टॉकीज ,भगवान टॉकीज ,श्री टॉकीज ,एवं कई मॉलों में फिल्म को बंद कराया गया ।

फोटो पवन कुमार 


 समस्त सिनेमाघरों के मालिकों ने आश्वासन दिया कि हम इस मूवी को कतई नहीं चलाएंगे ।


राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी प्रियंका ने कहा कि इस फिल्म में देश की समस्त महिलाओं का चरित्र हनन  दर्शाया गया है जो सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं है।


 आगे कहा कि माया नगरी में  संकीर्ण सोच एवं घटिया इंसान बैठे हैं वह आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब करना चाहते हैं ।


चाहे वह तांडव वेब सीरीज हो या मैडम चीफ मिनिस्टर हो जो उस में दर्शाया गया वह बेहद खेद जनक है ।


संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अहिरवार जी ने कहा कि हमारी लीगल सेल द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों के हर  जनपदों के थानों में फिल्म के डायरेक्टर पर उचित और उक्त धाराओं में मुकदमे किए जाएंगे क्योंकि इस फिल्म के द्वारा जो परोसा  गया है वह भारत देश की संस्कृति नहीं है।


 समस्त अंबेडकर अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है

जिसमें उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष व उपाध्यक्ष राष्ट्रीय सचिव प्रदेश अध्यक्ष अलका कुमारी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय जैन प्रदेश प्रभारी जय गोपाल प्रदेश सचिव संतलाल जिला सचिव जिला प्रभारी राकेश बौद्ध महानगर उपाध्यक्ष टिंकू वर्मा जिला प्रभारी राज वर्मा जिला प्रभारी गुलशन कुमार परशुराम राधिकाबाई समाजसेवी सौरव कन्हैयालाल एवं महिलाएं मौजूद।


video

Pages