उत्तर प्रदेश के अमेठी में बर्ड फ्लू की दहशत - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 10 जनवरी 2021

उत्तर प्रदेश के अमेठी में बर्ड फ्लू की दहशत

फोटो मनोज यादव

 रिपोर्ट=मनोज यादव अमेठी


अमेठी में बर्ड फ्लू की दहशत

डाक्टरो के साथ पुलिस टीम गांव के लिए रवाना -एस डी एम

अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कैटी गांव में लगभग आधा दर्जन मृत पड़े कौवो से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है

कैटी गांव के शिव बहादुर शुक्ला  की माने तो आधा दर्जन से अधिक कौवे गांव के विभिन्न तरफ सुबह से मृत पड़े हुए थे।

जिससे बर्ड फ्लू फैलने का खतरा दिखाई दे रहा है

अमेठी के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा एम पी सिंह ने बताया कि डाक्टरो की टीम  गांव के लिए रवाना कर दी गयी है साथ ही वन विभाग की भी टीम भेजी जा रही है डा एम पी सिंह ने कहा कि जाँच के लिए सैंपल भेजकर  अन्य कार्यवाही की जा रही है।

उप जिलाधिकारी अमेठी योगेंद्र सिंह ने बताया कि डाक्टरो  की टीम के साथ ही सहयोग के लिए पुलिस टीम को भी भेजा गया है।

video

Pages