नगर निगम पार्षद कक्ष में हुई सपा व निर्दलीय पार्षदों की बैठक - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 9 जनवरी 2021

नगर निगम पार्षद कक्ष में हुई सपा व निर्दलीय पार्षदों की बैठक

 रिपोर्ट:-अनमोल

फोटो अनमोल जैन

जैन

नगर निगम पार्षद कक्ष में हुई सपा व निर्दलीय पार्षदों की बैठक

अधिकारी सीख लें पार्षदों को सम्मान देना-अक्सर ठेकेदारों से घिरे रहते नहीं मिलता सम्मान-देशदीपक यादव

बताया-हर विभाग में जाकर समस्याओं को लेकर देंगे ज्ञापन, दूर न होने पर धरने को होंगे बाध्य

फिरोजाबाद-नगर निगम के पार्षद कक्ष में सपा के कई पार्षद व निर्दलीय पार्षदों की एक बैठक हुई। जिसमें जनहित की समस्याओं को उक्त सभी पार्षद मुखर हुये और मीडिया से बात करते हुये अपना पक्ष रखा। सपा पार्षद देशदीपक यादव ने कहा कि आज सपा व सपा के साथ निर्दलीय पार्षदों की बैठक हुई है। जिसमें जो नगर में विभिन्न समस्यायें चल रही हैं प्रत्येक विभाग में वहां ज्ञापन के रूप में देगे समय निश्चित किया जायेगा यदि उक्त समय में समस्या दूर नहीं हुई तो वहां धरना प्रदर्शन की स्थिति पार्षद जाकर पैदा करेंगे। आरोप लगाया नगर निगम में नीचे के अधिकारी हैं वाटर वक्र्स में ये लोग काम को रोक रहे हैं यहां पर इसकी शिकायत नगर आयुक्त महोदय से करेंगे। हम सभी सपा पार्षद यहां बताना चाहते हैं कि इन अधिकारियों को कि वह पार्षदों को सम्मान देना सीख लें अक्सर कक्ष में जब जाते हैं वे ठेकेदारों से घिरे रहते हैं पार्षदों को सम्मान नहीं दिया जाता। वहीं पार्षद मुनेंद्र यादव ने भी बताया कि क्षेत्र में किस तरह से अव्यवस्थायें फैली हैं। गौशाला को लेकर जो अव्यवस्थायें फैली हैं वहां भी जाकर देखेंगे। सड़कों के गड्डे नहीं भरे जा रहे, बोर्ड की बैठक का मुद्दा हम लोग उठाते रहे हैं। अधिकारी लोग निगम में समय से आयें। आने वाले समय में आप सब देखेंगे कि निगम एक सही राह पर चलने लगा है।


video

Pages