बागी बनकर हम हर दुश्मन को यूंही निपटाएंगे किन्तु हमारे हाथों मे बन्दूक की जगह सिर्फ कलम होगी-इंजीनियर लख्मीचंद यादव।
देश को इस वक्त हाथ थामने वाले महान लोग चाहिए क्योंकि हाथ जोड़ने वाले व फर्जी नेतागिरी करने वाले व फर्जी समाजसेवी तो इस वक्त बहुत पैदा हो गए हैं...
देश भर में लाखो फैक्ट्रियां इस वक्त बंद हो चुकी हैं। इसकी ना तो भर्स्ट चापलुष मौकापरस्त नेताओं को सुध है और ना ही भर्स्ट चापलुष मौकापरस्त अफसरों को व ना ही भर्स्ट चापलुष बिकाऊ मीडिया को!!!
हमेशा सकारात्मक ही सोचे और हमेशा आगे बढ़ने का ही प्रयास करे अगर आप ने पिछले गड़े मुर्दे उखालने शुरू कर दिए तो आप कमींन गिर्दी तक ही सीमित रह जाएंगे फिर आप कुछ भी बन नही पाओगे।
माना अगर आपके साथ कोई ज्याजादती कर भी रहा हैं तो उसे ऐसा करने दो क्योकि वह अपनी ड्यूटी को निभा रहा है और तुम अपना कर्तव्य करो और उन्हें नजरअंदाज करके आप लोग आगे बढ़ो।
हमने सेकड़ो ऐसे नोच परवर्ती के जाहिल मौकापरस्त अहसान फरामोश लोगो की संकट में बड़ी मदद की उनको बड़े संकट से निकाला भी हैं जो हर वक्त हम में ही बुराइया निकलते रहते है।
याद रहे अगर आप किसी की मदद कर सकते है तो अवश्य करे क्योकि ऊपर वाले ने आपको इस लायक बनाया हैं।
याद रहे जो लोग पसीने की स्याही से लिखते हैं अपने बुलन्द इरादें उनके मुक्कद्दर के सफ़ेद पन्ने कभी कोरे नही होते।
नेट बन्द करने से आंदोलन कभी नही रुकते माननीय मोदी सहाब,क्योकि दुनिया मे जितनी भी बड़ी क्रांतियां हुई हैं वो इंटरनेट से पहले ही हुई है
*FarmersProtest*
संघर्ष और जनसेवा हैं हमारा लक्ष्य।
इंजीनियर लख्मीचंद यादव राष्ट्रिय अध्यक्ष भारतीय जनसेवा मिशन सम्पर्क-9927530581।