खंदौली पुलिस का सराहनीय कार्य ,शराबबंदी को लेकर चलाया एक विशेष जागरूकता अभियान - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

खंदौली पुलिस का सराहनीय कार्य ,शराबबंदी को लेकर चलाया एक विशेष जागरूकता अभियान

 रिपोर्ट:-मुनीष अल्वी 

फोटो समाचार राइट 


खंदौली पुलिस का सराहनीय कार्य ,शराबबंदी को लेकर चलाया एक विशेष जागरुकता अभियान


जनपद आगरा :-अभी 2 दिन पहले एत्मादपुर क्षेत्र में 3 लोगों की मौत हो गयी थी ग्रामीणों ने बताया था कि  जहरीली शराब पीने से इन लोगों की मौत हुई है ,लेकिन पोस्टमार्टम के अनुसार मौत की बजह अलग अलग थी लेकिन फिर भी इसको लेकर थाना खंदौली पुलिस द्वारा अबैध शराबबंदी को लेकर थाना क्षेत्र में एक विशेष जागरूकता  अभियान चलाया जा रहा है ,थाना खंदौली पुलिस ने गांव गांव जाकर लोगों को शराब से होने बाली हानियाँ बताई ,लोगों को जागरूक किया एंव प्रत्येक गांव में उपस्थित युवक ,महिलाएं एंव बच्चों को थानाध्यक्ष खंदौली अरविंद कुमार निर्वाल ने लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी को शपथ दिलाई कि हम सभी आज शपथ लेते हैं कि हम अपने गांव में न अबैध शराब बिकने देंगे न ही शराब को बनने देंगे और थानाध्यक्ष ने बताया कि आपके घर में अगर कोई पीकर आता है तो उसे भी समझाओगे कि शराब पीना अच्छी बात नहीं होती शराब से शरीर का नाश होता है ।

यह विशेष अभियान आज थाना खंदौली के गांव नगला अर्जुन ,नगला रम्बल एंव गांव बमान में चलाया गया ।

video

Pages