हम दुनियां की चकाचौंध में एकदम से खोए हुए हैं, और वक़्त चुप चाप हमारी कब्र खोद रहा है जिसकी हम सभी को भनक तक भी नही है-इंजीनियर लख्मीचंद यादव
हमारे साथ पढ़ने वाले हमारे साथ रहने वाले हमारे साथ काम करने वाले हमारे गांव छेत्र के लोग जब तक खुद अपने मुह से ये बात ना कहने लग जाए कि इंजीनियर लख्मीचंद यादव रियल में कोहिनूर है तब तक हमे दिन रात युही करना होगा बेधड़क होकर मजबूती से न्यायहित में सभी के लिए काम हमे पूर्ण उम्मीद हैं ये बात जल्द बड़ी तादात में लोगो के मुह से हमारे कानो तक अवश्य पहुचेगी।
हमने अपने गांव में तब सरकारी जूनियर हाई स्कूल बनवा दिया जब दो पार्टिया उस जूनियर हाई स्कूल को पार्टी पोलटिक्स में बनने भी नही दे रही थी जिस दिन सरकारी पैसे की वापस जाने की अंतिम तिथि आ गयी उस दिन मजबूर होकर हमें जाना पड़ा जूनियर हाई स्कूल के शिलान्यास स्थल पर हमने पहले तो गांव वालों को खूब समझाने का अपनी तरफ से प्रयास किया लेकिन जब एक धनाड्य पार्टी नही मानी व उन्होंने जब हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट को भी हमारे कहने पर चेलेंज किया कि हम इस स्कूल को इस जगह बनने ही नही देंगे।
तब हमने अपना रुद्र रूप अपना लिया और सभी धनाढ्यों से हमने दो टूक कह दिया जिसने भी अपनी माँ का दूध पिया है वह इस बिल्डिंग को बनने से रोक कर दिखाए अब इस बिल्डिंग को सरकार नही लख्मीचंद उर्फ लज्जे बनवा रहे हैं सब हमारी बात को सुनकर चुप चाप सब पतली गली से निकल गए और 5 माह में स्कूल बनकर हो गया तैयार जिसमे आज गांव व पड़ोस गांव के बच्चे पढ़ रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के मुखिया श्री अखिलेश यादव को लेकर हम कभी कभी इस लिए उग्र हो जाते हैं क्योंकि हम एक कट्टर समाजवादी हैं और जब जब समाजवाद के नाम का अस्तित्व हमे खतरे में होता दिखता हैं तब तब हम अखिलेश यादव को घेरते हैं ताकि वो गलत राह से सही राह पर चले हमारी अखिलेश यादव जी से कोई जाति दुश्मनी नही अखिलेश यादव मेरे भाई हैं वो रियल में बेदाग हैं और बेजोड़ भी हैं लेकिन चापलुष व गलत संगत के लोगो ने उसकी छवि को धूमिल कर दिया है इस लिए हम कभी कभी लिख देते हैं ताकि हमारे लिखे लेख से सबक ले अखिलेश यादव और समाजवाद के नाम को देश दुनिया मे बुलन्द करे अखिलेश।
अखिलेश यादव में अपार छमता हैं वो 2022 में चाहे तो यूपी जीत भी सकते है लेकिन ये सब अखिलेश यादव जी की नीतियां ही करेंगी तय!हम सब नही क्योकि हम सब तो उन्हें सिर्फ बेहतर सुझाव ही दे सकते है धरातल पर जंग तो उन्ही को जितनी होगी।
फोटो समाचार राइट
पूरी दुनिया मे समाजवाद ही वो मार्ग हैं जिस पर चलकर हम दुनिया को भी जीत सकते हैं तो अखिलेश यादव 2022 क्यो नही जीत सकते?
जरा सोचो जब इंजीनियर लख्मीचंद यादव के लिखे अर्टिकलो ने ही पूरे देश मे तहलका मचाया हुआ है और जिस दिन इंजीनियर लख्मीचंद यादव अपनी पूरी टीम को लेकर धरातल पर उतरेंगे तो उस दिन क्या मंजर होगा आप खुद ही इसका आंकलन कर सकते हैं।
ये भी कड़वा सच है जब तक हम राजनीत से दूर है तब तक लोग हमें भरपूर सम्मान देते रहेंगे लेकिन जिस दिन हम भी राजनीत करने लगेंगे उस दिन हमारी भी अन्यो की तरह ही गिनती होने लगेगी इस लिए हम हर दूसरे तीसरे दिन ही ब्यूरोक्रेट व मसहूर लेखक मसहूर साहित्यकारों आदि से हम अपनी खुद ही फीड बेक लेते रहते हैं कहि हमारा भी मार्ग गलत ना हो क्योकि अभी हमे करना बहुत कुछ है।
संघर्ष और जनसेवा है हमारा लक्ष्य।
इंजीनियर लख्मीचंद यादव राष्ट्रिय अध्यक्ष भारतीय जनसेवा मिशन सम्पर्क-9927530581।