घनी आबादी बाले क्षेत्रों से शराब के ठेके हटाने के सम्बन्ध में ज्ञापन - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

घनी आबादी बाले क्षेत्रों से शराब के ठेके हटाने के सम्बन्ध में ज्ञापन

रिपोर्ट :-दीपक सागर के साथ हरीश कुमार 

फोटो दीपक सागर 

राष्ट्रीय बौद्ध महासभा ने शराब के ठेके घनी आबादी बाले क्षेत्रों में हटाए जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन दिया


जनपद आगरा :- आगरा में घनी आबादी बाले क्षेत्रों में बहुत सारे शराब के ठेके खुले हुए हैं ,इन क्षेत्रों में रहने बाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इनको लेकर पहले भी कई सामाजिक संगठन आवाज उठा चुके हैं लेकिन इन शराब के ठेकों को अभी तक इन घनी आबादियों से नहीं हटाया गया है ,इसी को लेकर आज 7 फरवरी 2021 को राष्ट्रीय बौद्ध महासभा द्वारा इन घनी आबादियों से शराब के ठेके हटाए जाने के सम्बंध में मुख्यमंत्री के नाम आगरा कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया ,राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के ज्ञापन पत्र में लिखा गया है कि आगरा शहर में देशी शराब के घनी आबादियों खुले हुए हैं जहां गरीब निर्बल वर्गों के लोग निवास करते हैं ।छोटे छोटे बच्चे व युवा शराब के नशे की लत से बर्बाद हो रहे हैं ।हजारों युवा शराब के कारण युवा अवस्था में ही मौत के मुंह में चले गए हैं ,हजारों की संख्या में महिलाएं विधवा हो गई हैं ,उनके छोटे छोटे बच्चे आज भूख से बिलख रहे हैं ।

जिसमें प्रमुख रूप से ठेका देशी शराब निम्न जगह पर उपलब्ध है


 (1) गोपालपुरा ,डॉ अम्बेडकर पार्क के सामने नियर बुन्दू कटरा ग्वालियर रोड आगरा 

(2) सेवला सराय नियर सराय मलूक चंद्र ग्वालियर रोड आगरा

(3) नगला पदमा हरि नगर नियर नैनाना जाट नगला विधि चंद ,ग्वालियर रोड आगरा

(4) बगीची चौराहा नियर नगला खटहरा ,देवरी रोड आगरा 

(5) बारहखम्बा रेलवे फाटक शाहगंज आगरा 

(6) नगला तेजा नियर प्रकाश नगर आगरा 

(7) लोहामंडी नियर खतैना बोदला रोड आगरा 

(8) नरीपुरा धनौली सब्जीमंडी जगनेर रोड

(9) तेज गली गोदाम पेट्रोल पंप मोती बाग आगरा 

(10) गौतम नगर गुफा के पास यमुना ब्रिज ,आदि इसी तरह सैकड़ों ठेके आगरा की घनी आबादी में खुले हुए हैं ।

राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के पदाधिकारियों ने ठेकों को घनी आबादी से दूर हटाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम आगरा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के संरक्षक चक्खन सिंह बौद्ध ,जिलाध्यक्ष नरेंद्र बौद्ध ,जिलाध्यक्ष महिला बिंग उषा बौद्ध ,जिलाउपाध्यक्ष अजय सहगल बौद्ध ,जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह बौद्ध ,जिला संगठन सचिव डॉ राजेन्द्र सिंह बौद्ध आदि  उपस्थित रहे ।

video

Pages