आगरा पुलिस का शिकंजा, जुआरी सटोरी 14 गिरफ्तार
जुआरियों और सटोरियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के छापेमार कार्यवाही को अंजाम देकर जुआरी और सट्टेबाजों की कमर तोड़ने में लगी हुई है। इसलिए दो दिनों में आगरा पुलिस ने दो थाना क्षेत्रों से लगभग 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इन जुआरियों व सटोरियों से भारी मात्रा में नकदी और सट्टा लगाने के सामान बरामद हुए हैं।
बीती रात मुखबिर खास की सूचना पर कमला नगर पुलिस ने एक घर पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम देकर 5 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन सट्टेबाजों से मोबाइल, लेपटॉप, रजिस्टर, केलकुलेटर और सट्टा नोट बुक की बरामद की है लेकिन पुलिस के हाथों से शातिर सटोरिया अंकुश अग्रवाल उर्फ़ अंकुश मंगल फरार हो गया। बताया जाता है कि अंकुश अग्रवाल के संरक्षण में ही इस क्षेत्र में सट्टा का कारोबार चल रहा है। पुलिस ने मौके से पकड़े गए पांच अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है और शॉपिंग सटोरिए अंकुश अग्रवाल की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
गुरुवार को जगदीशपुरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जगदीशपुरा मोड़ के पास मुन्ना पुत्र बूंदा के आवास पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस घर में बेखौफ होकर धड़ल्ले से सट्टे का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से नगदी के साथ-साथ सट्टे की पर्चियां मोबाइल व अन्य सामान बरामद किये।