पीलीभीत। पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री श्रीमती मेनका गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर आज पीलीभीत के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान पशु व पर्यावरण प्रेमी के रूप में विख्यात श्रीमती मेनका गांधी का जन्मदिन मनाया गया। इस पलों को यादगार बनाते जन्मदिन के अवसर पर केक काटने के साथ ही एक-दूसरे को खिलाकर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की।
इस दौरान कार्यालय प्रभारी दीपक पांडेय, राहुल सिंह गंगवार(क्षेत्रीय सांसद प्रतिनिधि), डॉ.बांकेलाल गंगवार, अभिषेक सिंह'गोल्डी', मन्नू कश्यप, राजीव शुक्ला, अजित सक्सेना, तरुण मिश्रा, राहुल मिश्रा, सौरभ शुक्ला, रवि कुमार, महेंद्र कुमार, ध्रुव, सचिव कश्यप व अरुण मिश्रा आदि मौजूद रहे।