आगरा में बढ़ रहा वायरल बुखार - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 28 अगस्त 2021

आगरा में बढ़ रहा वायरल बुखार

आगरा में बढ़ रहा वायरल बुखार. एसएन कॉलेज में 40 से ज्यादा बुखार से पीड़ित बच्चे भर्ती. फिरोजाबाद में 12 घंटे में पांच बच्चों की मौत.

ठीक होने में लग रहे 12 से 15 दिन
आगरा में वायरल बुखार के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है। डॉक्टरों की क्लीनिक पर लाइन लग रही है। मरीजों की संख्या में बढ़ी है। एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और लेडी लॉयल में भीड़ लगी हुई है। एसएन मेडिकल कॉलेज में ही शुक्रवार तक बुखार से पीड़ित 40 बच्चे भर्ती हैं। उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, पहले वायरल पांच से सात दिन में सही हो जाता था। अब यह 12 से 15 दिन में ठीक हो रहा है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है।

पानी की कमी से बेहोश हो रहे मरीज
एसएन के ​बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज यादव ने बताया कि वायरल में तेज बुखार आ रहा है। शरीर में पानी की कमी हो रही है। इससे मरीज बेहोश हो रहे हैं। समय से इलाज न मिलने से मौत हो रही हैं।

फिरोजाबाद में 12 घंटे में पांच की मौत
फिरोजाबाद में बुखार से 12 घंटे में पांच की मौत हो चुकी है। अब तक वहां पर बुखार से 22 लोगों की मौत हो चुुकी है। बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है। सबसे ज्यादा असर बच्चों में देखने को मिल रहा है। स्रकारी और निजी अस्पताल में गंभीर हालत में बुखार से पीडित बच्चे भर्ती हो रहे हैं। एसएन मेडिकल कालेज में भी आस पास के जिलों से मरीज आ रहे हैंं, इन्हें इमरजेंसी में भर्ती किया गया है।

video

Pages