आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में किशोर संप्रेक्षण गृह सिरौली में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।
जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री मुक्ता त्यागी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में किशोर संप्रेक्षण गृह सिरौली, आगरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित किशोरों शिक्षा के प्रति जागरूक किया एवं उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा शाह मार्केट, एम0जी0 रोड, आगरा के पास मोबाइल बैन के माध्यम से लोगों को वर्तमान में चल रही प्रशासनिक योजनाओं की जानकारी प्रदान की। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा यह भी बताया गया कि यह मोबाइल वैन गांव, कस्बे में जा जाकर लोगों को विधिक सेवायें, फ्री लीगल एड एवं प्रशासनिक योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रही है।