_पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र की अनुपम प्रस्तुति_ *जरुर पढे !!*
*************************
*आज के दिन की शुरुआत।।
नई आशा भविष्य के साथ ।।*
□○□○□○□○□○□○□○□○□○
卐卐卐卐卐卐 卐卐卐卐卐
*14 नवम्बर 2021 दिन रविवार*
_का ज्योतिष जिज्ञासा नं राशिफल__
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐 _आज का पंचांग_
*श्री शुभ सम्बत् 2078 शक 1943 सूर्य दक्षिणायन, याम्य गोल, शरद ऋतु, कार्तिक मास शुक्लपक्ष, तिथि *दशमी* ।।
●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆
*पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र की प्रस्तुति :- आज का महावीर पञ्चाड्ग*
●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆
*14 नवम्बर 2021 दिन *रविवार * तिथि*दशमी प्रात:09:00 बजे तक उपरान्त *एकादशी* तिथि चलेगी || *नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद रात्रि: 07:54 बजे तक रहेगा उप० *उत्तराभाद्रपद नक्षत्र* चलेगा ।।0 *व्याघात योग *प्रातः 06:42 बजे तक उपरान्त *हर्षण योग* || *गर करण* 06 घटी 01 पल उपरि *वणिज करण* 35 घटी 51 पल रहेगा ||
*आज चन्द्र कुम्भ राशि में दिन मे 01:51 बजे तक उपरि चन्द्र मीन राशि में रहेगा ||*
-: मास विशेष पूजन :-
*कार्तिक* भर *एक महीने* तक *तुलसी पूजन व आकाशीय* / मंदिर में *दीपदान* करने से सर्व कामना सिद्धि होती हैं ||
*औदायिक योग* :- *चर*
रात्रि 07:54 बजे तक उप० *स्थिर योग* रहेगा सूर्योदय तक ||
*******************************
*सूर्योदय प्रातः 06:35बजे ||*
*सूर्यास्त : 05:25 बजे सायं ||* *चन्द्रोदय : रात्रि- 05:25 बजे ||*
*चन्द्रास्त : रात्रि: 02:32 बजे ||*
*********************************
*व्रत/त्योहार :-* दिनांक 15- 11- 2021दिन सोमवार को श्री हरि प्रबोधिनी एकादशी का देवोत्थापनम् दिठवन एकादशी का व्रत सर्वेषाम् सर्वत्र तुलसी विवाह भी मनाया जायेगा ||
***********************************
*शुभ/अशुभ समय ज्ञान :-*
*शुभ समय :-*
अभिजित मुहूर्त :- मध्य्रान्ह 11:49 बजे से 12:33 बजे तक
अमृत काल - प्रातः 08:09 बजे से 09:49 बजे तक ||
ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 05:07 बजे से 05:55 बजे तक ||
*अशुभ समय :-*
यम गण्ड - मध्यान्ह 12:11 बजे से 1:33 बजे तक ||
कुलिक - अपरान्ह 2:54 बजे से 4:16 बजे तक ||
दुर्मुहूर्त - सायं 04:11 बजे से 04:54 बजे तक ||
*शुभ काल :-*
अभिजित मुहूर्त - मध्यान्ह 11:49 बजे से 12:33 बजे तक |
अमृत काल - प्रात: 08:09 बजे से 09:49 बजे तक ||
ब्रह्म मुहूर्त -प्रात: 05:07 बजे से 05:55 बजे तक ||
*दिशाशूल* - पश्चिम दिशा में ||
*********************************
*राहुकाल :-* सायं:-04:30 बजे से 06:00 बजे तक ।। इस समय कोई भी शुभ कार्य सफल नहीं होते हैं, यात्रा आज इस समय बिल्कुल नहीं करना चाहिए|
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
*आज का राशिफल*
मेष राशिफल :-
समाज में यश, मान और सम्मान में बढ़ोतरी होगी। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन लोगों का व्यवहार आपके लिए निराशाजनक रहेगा। खान-पान का ध्यान रखना होगा, वरना पाचन क्रिया खराब हो सकती है। इस कारण पूरे दिन मन खराब रहेगा। जीवन साथी की सेहत भी चिंता का विषय बनी रहेगी ||
वृषभ राशिफल :-
आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। आपकी सूझबूझ से कारोबार में अच्छा लाभ मिलेगा। परिजन और मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा। नौकरी में तरक्की के योग हैं। योजना अनुसार कार्य करने से सफलता मिलेगी, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। कोई दुर्घटना भी हो सकती है, इसलिए वाहन सावधानी से चलाएं। यात्रा पर जाने से बचें। परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा|
मिथुन राशिफल :-
आज का दिन मिलाजुला रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ होगा और धनप्राप्ति के योग रहेंगे, लेकिन अनावश्यक खर्च बढने से चिंता भी रहेगी। परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। स्वास्थ्य सम्बंधी शिकायतें हो सकती हैं, इसलिए डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, वरना विवाद में पड़ सकते हैं। किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं ||
कर्क राशिफल :-
आज का दिन सामान्य रहेगा। अपने करियर को लेकर चिंतिंत रहेंगे, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह बखूबी कर सकेंगे। सिर दर्द की समस्या परेशान कर सकती है। बिना कारण ही मन बेचैन रहेगा, जिससे किसी काम में मन नहीं लगेगा। शांति के लिए योग और ध्यान करने की कोशिश करें। नए कार्यों की शुरुआत से बचें। कार्यस्थल पर कर्मचारियों की वजह से मन परेशान रहेगा |
सिंह राशिफल :-
आज का दिन सामान्य रहेगा। कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा। आकस्मिक धन लाभ के योग भी बन रहे हैं, लेकिन अनावश्यक और व्यर्थ खर्चे भी अधिक रहेंगे, जिससे परिवार में कलह हो सकती है। वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। किसी खास दोस्त की तबीयत अचानक खराब होने से मन उदास रहेगा। अपनी सेहत का भी ध्यान रखना पड़ेगा। अधिक कार्यभार होने से अधिक व्यस्त रहेंगे ||
कन्या राशिफल :-
आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ के प्रबल योग हैं। सामाजिक कार्यों में सुयश मिलेगा और समाज में प्रतिष्ठा एवं प्रभाव की बढ़ोतरी होगी। कार्यस्थल पर कोई नई योजना शुरू कर सकते हैं, जिसकी सभी चर्चा करेंगे। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें और खान-पान पर ध्यान दें। बच्चों की तबीयत खराब हो सकती है। यात्रा पर जाने से बचें ||
तुला राशिफल :-
आज का दिन मिलाजुला रहेगा। धन प्राप्ति के योग बनेंगे, लेकिन अनावश्यक खर्च अधिक होने से चिंतित रहेंगे। नौकरी में तरक्की मिल सकती है। कार्यभार की अधिकता रहेगी। मित्रों-सहयोगियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। परिवार के साथ समय का अच्छा इस्तेमाल होगा। वाद-विवाद और झगड़े के चलते मानिसक कष्ट बढ़ेगा। जीवन साथी और माता-पिता की सेहत का खास ध्यान रखना होगा ||
वृश्चिक राशिफल :-
आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में अच्छा मुनाफा रहेगा। पारिवारिक सुख और धन में बढ़ोतरी होगी। समाज के कार्यों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। नौकरी में प्रमोशन के योग बन सकते हैं। किसी पुरानी बीमारी से राहत मिल सकती है। परिवार में मांगलिक कार्य हो सकते हैं। धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। खान-पान का ध्यान रखें और क्रोध से बचें ||
धनु राशिफल :-
आज का दिन शुभ रहेगा। परिवार में सुख और धन की वृद्धि होगी। नौकरी में प्रमोशन का योग बन सकता है। खान का ध्यान रखेंगे, तो सेहत अच्छी रहेगी। शरीर में ज्यादा ऊर्जा रहने के कारण आप अपने सभी रुके हुए कार्यों को पूरा कर पाएंगे। जीवन को लेकर कोई कठोर फैसला कर सकते हैं। वाणी पर संयम बरतना जरूरी है। समाज के कार्यों में आज आप उत्साह के साथ भाग लेंगे ||
मकर राशिफल :-
आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में लाभ प्राप्ति के योग हैं। आर्थिक निवेश फायदेमंद होगा। धन संबंधित कार्य पूरे होंगे। मानसिक शांति की तलाश में अध्यात्म से जुड़ने का मौका मिलेगा। सेहत में सुधार आने की संभावना है। किसी लंबी बीमारी से निजात मिलता दिखाई दे रहा है। गर्मी के मौसम में तरल पदार्थों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें। पूरे दिन भागदौड़ रहेगी ||
कुम्भ राशिफल :-
आज का दिन मिलाजुला रहेगा। धनप्राप्ति के योग रहेंगे, लेकिन अनावश्यक खर्चों की भी अधिकता रहेगी। खराब सेहत की वजह से आप अपने जरूरी कामों को नहीं कर पाएंगे। इसलिए अपने शरीर को आराम दें, जिससे आप तरोताजा महसूस कर पाएं। जीवनशैली और रहन-सहन में बदलने लाने की कोशिश करेंगे। कारोबारी हालात आशाजनक रहेगी। जीवनसाथी के साथ समय बिताएंगे ||
मीन राशिफल :-
आज का दिन सामान्य रहेगा। आर्थिक लाभ का योग बन रहा है। कारोबार में नई योजनाओं की शुरुआत हो सकती है। अच्छी दिनचर्या की वजह से अपने स्वास्थ्य में सुधार आएगा, लेकिन बाहर का खाना खाने से आपको बचना होगा। अपने काम करने के तरीके में बदलाव लाएं, वरना नुकसान हो सकता है। घर की सजावट पर बड़ा खर्च हो सकता है। किसी यात्रा पर जा सकते हैं ||
🔸🔸🔸🔸🔸
*परा:शक्ति ज्योतिष केन्द्र* में _कुंडली विचारने परामर्श के लिए 501/-रु० की दक्षिणा_ एकाउंट नंबर 32602428345 तथा IFSC : SBINOOO1149 स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा सण्डीला जिला हरदोई में देकर ही सम्पर्क कर सकते हैं ।
हस्तलिपि कुंडली *भृगुसंहिता पर आधारित व लाल किताब* से बनवाने के लिए *1100/-रुपये की छोटी कुण्डली व 2100/- रुपये की बडी कुण्डली सप्तवर्गी* दक्षिणा देकर बनवा सकते है ।जिसका आकार *कापी या लम्बे पन्ने* पर बनायीं जाती हैं।
*आनलाईन शादी मिलान* की या शादी की तारीख निकलवाने के लिए 151/- की दक्षिणा देकर मिलान करवा सकते है ।।
===================
*आचार्य बृजकुमार दीक्षित*
_पराःशक्ति साधक_
यंत्र मंत्र तंत्र वास्तु ज्योतिष कर्मकाण्ड विशेषज्ञ
*पराःशक्ति मण्डल* में जुड़ने के लिए आनलाईन संपर्क करें ।
व्हाटसप नं०9369802511
चलभाष नं० 9453369025
देवपुरी नैमिषारण्य धाम सीतापुर व लखनऊ ।।
====================
। जय महाकाल प्रभु ।