संकुल केन्द्र कैलगुवां पर हुआ मिनी बाल क्रीड़ा का आयोजन - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 15 नवंबर 2021

संकुल केन्द्र कैलगुवां पर हुआ मिनी बाल क्रीड़ा का आयोजन

संकुल केन्द्र कैलगुवां पर हुआ मिनी बाल क्रीड़ा का आयोजन
 
ललितपुर। विकास खण्ड बार अंतर्गत संकुल केन्द्र कैलगुवां पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 100 से 200 मीटर की दौड़ कराई गई एवं बच्चों को विभिन्न सांस्कृतिक इसमें खो कबड्डी ऊंची कूद जैसे मिनी बाल क्रीड़ा संपन्न कराई गई। इसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा को निखारा प्रथम श्रेणी के बच्चों को ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा के लिए भेज दिया गया। संकुल केन्द्र प्रभारी नारायणदास ने बताया कि मिनी बाल क्रीड़ा के अंतर्गत संकुल के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा जो इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया एवं जिन्होंने टॉप किया। उन्हें ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा पर भाग लेने के लिए उनका चयन होगा। इसमें प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों के नाम पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैलगुवा, प्राथमिक विद्यालय ककडारी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककड़ारी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरोली, पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदावली, प्राथमिक विद्यालय ककरेला, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मौगान आदि संकुल क्षेत्र कैलगुवां शामिल हैं।

video

Pages