ट्रेक्टर मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत में छात्र की मौके पर मौत - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 16 नवंबर 2021

ट्रेक्टर मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत में छात्र की मौके पर मौत

ट्रेक्टर मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत में छात्र की मौके पर मौत
 
दूसरा साथी गम्भीर रूप से घायल 

मड़ावरा/ललितपुर। जनपद के थाना मड़ावरा अंतर्गत बम्होरी कला के पास देशी शराब ठेके के नजदीक ट्रैक्टर मोटर साईकिल की भिड़ंत हो गई जिसमें मौके पर एक बाइक चालक की मौत हो गई तो वही दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा डायल112व थाना मड़ावरा पुलिस को सूचित किया गया मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मड़ावरा ने एम्बुलेंस व डायल 112 की मदद से मृतक व घायल युवक को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।
      प्राप्त जानकारी अनुसार थाना मदनपुर के ग्राम परसाटा निवासी दो नवयुवक अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक UP94W5163 से मुख्यमंत्री फ्री लेपटॉप योजना के अंतर्गत कस्बे के एक महाविद्यालय आये थे व कार्य निपटाने के उपरांत शाम 6बजे के लगभग अपने ग्राम परसाटा को बापिस निकले थे कि थाना मड़ावरा के ग्राम बम्होरी के देशी शराब ठेके के आगे विपरीत दिशा से आ रहे हरे रंग के ट्रेक्टर,ट्राली से जोरदार भिड़ंत हो गयी जिसमें मोटरसाइकिल चला रहे सोबरन उर्फ सोनू पुत्र नाहर सिंह लोधी उम्र लगभग 22वर्ष निवासी ग्राम परसाटा की मौके पर ही मौत हो गयी व साथ में सबार ग्राम का ही अजय पुत्र हनमत सिंह उम्र 20वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर निकल रहे राहगीरों और ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस व थाना मड़ावरा पुलिस को सूचित किया गया सूचना पर पहुंचे थाना मड़ावरा प्रभारी अमर बहादुर सिंह ने मौका स्तिथि का जायजा लेते हुए डायल112व एम्बुलेंस की मदद से मृतक व घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया व मौके से ट्रैक्टर को व क्षतिग्रस्त हुयी मोटरसाइकिल को थाना मड़ावरा भेजकर कब्जे में ले लिया गया मृतक के परिजनों के पहुंचने पर पुलिस द्वारा मृतक का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाने की कार्यवाही की गयी।

video

Pages