स्व०हरीसिंह गौर स्मृति क्रिकेट मैच:-रोमांचिक मुकाबले में देवरान ने रनगॉव को 3 विकेट से रौंदा - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

स्व०हरीसिंह गौर स्मृति क्रिकेट मैच:-रोमांचिक मुकाबले में देवरान ने रनगॉव को 3 विकेट से रौंदा

स्व०हरीसिंह गौर स्मृति क्रिकेट मैच:-रोमांचिक मुकाबले में देवरान ने रनगॉव को 3 विकेट से रौंदा

हरफनमौला प्रदर्शन करने पर गौरव टोंटे को मेन ऑफ दा मैच से नवाजा गया

मैच देखने आये दर्शको ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर बरसाये हजारो रुपये

ललितपुर। युवाओ के लोकप्रिय खेल क्रिकेट वर्तमान समय का सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है,क्रिकेट मैच देखने के लिए नौजवान, युवा एवं बुजुर्ग काफी उत्साहित होते है। एवं खिलाड़ियों को उत्साहित करते नजर आ आते है।
जनपद के कस्बा मड़ावरा में सब्जी मंडी के पास बने खेल मैदान में समाजसेवी स्व० श्री हरिसिंह गौर की स्मृति में प्रथम क्रिकेट टूर्नामेंट(विक्की कोस्को) का आयोजन का उद्घाटन विगत दिनों ग्राम प्रधान मड़ावरा गौरीशंकर सोनी,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महरौनी रजऊ राजा मेंगुवा, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह बुन्देला रजऊ राजा द्वारा किया गया था। इस टूर्नामेंट के सभी मैचों का लाइव प्रसारण फेसबुक royal sports banda द्वारा किया जा रहा है।
जिसका आज चौथा मैच प्यासा एवं रनगॉव एवं राजा राज्य क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। मैच के मुख्यातिथि सतेन्द्र सिंह बुन्देला रमगढा (माईसेम सीमेंट ओनर) एवं दिलीप सिंह पान सेंटर रहे। मड़ावरा में चल रहे टूनामेंट में दर्शक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर बरसते प्रत्येक मैच में हजारों रुपये।

रनगॉव कप्तान दीपक गन्धर्व ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेते देवरान को फील्डिंग करने किये आमंत्रित किया। शुरुवात अच्छी नही रही और जीरो के स्कोर पर भरत गन्धर्व के रूप में पहला विकेट खो दिया। के बाद सम्भल नही सकी पूरी टीम महज ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रनगॉव की तरफ से रूपेश मामू ने सर्वाधिक 34 रन का योगदान दिया । देवरान  की तरफ से सौरभ टोंटे ने 3 एवं शिवि राजा,सचिन टोंटे,गौरव टोंटे ने अपनी टीम के लिए 2-2 विकेट लिए।
वही दूसरी पारी में राजा राज्य क्रिकेट की शुरूवार अच्छी नही रही और सलामी बल्लेबाज जितेन्द्र भौंडेले 6 रन बनाए पवेलियन लौट गए लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज धांसू राजा ने साधी हुई पारी खेलते हुए अपनी टीम को 20 रन का योगदान। देवरान की तरफ से शिवि राजा ने 26 रन का योगदान दिया अंत मे गौरव टोंटे ने लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। रनगॉव को हराकर देवरान ने अगले राउंड में किया प्रवेश किया।
हरफनमौला प्रर्दशन करने पर गौरव टोंटे को मेन ऑफ दा मैच से नवाजा गया। जिन्होंने गेंदबाजी में 2 विकेट एवं 25 रन बनाये।
मैच का आंखों देखाहाल रवि राजा,समी खान,गंगा कुशवाहा साडू एवं आदेश पटैरिया ने संयुक्त रूप से सुनाया। मैच की स्कोरिंग जिम्मा मनोज कुशवाहा ने निभाया,एवं मैच की एम्पारिंग की भूमिका जितेन्द्र विश्वकर्मा जहीर खान एवं रविन्द्र शर्मा ने निभाई।
इस अवसर पर मयंक सोनी,प्रकाश जैन मेडिकल,लक्ष्मण राजा,जीतू सोनी,नरेन्द्र पटेल,जितेन्द्र खटीक,अंगद पटेल प्रधान प्यासा,मयंक जैन,अनिल जैन,राहुल खटीक,राहुल रजक,अजमेरी खा सहित करीब तीन हजार से भी अधिक क्रिकेट प्रेमी दोनों टीमो के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते नजर आए।

video

Pages