ताजनगरी में मायावती की सभा में अनुमति से अधिक भीड़ जुटाने पर मुकदमा - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 6 फ़रवरी 2022

ताजनगरी में मायावती की सभा में अनुमति से अधिक भीड़ जुटाने पर मुकदमा

ताजनगरी में मायावती की सभा में अनुमति से अधिक भीड़ जुटाने पर मुकदमा 


आगरा कोठी मीना बाजार में बसपा सुप्रीमो मायावती की सभा में अनुमति से अधिक भीड़ जुटने के मामले में थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है
 इसमें कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन और लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा का आरोप है इसमें बसपा जिला अध्यक्ष धीरज बघेल को नामजद किया गया है 

कोठी मीना बाजार मैदान में 2 फरवरी को मायावती की सभा हुई थी जिला प्रशासन ने बसपा जिलाध्यक्ष को सभा में 1000 लोगों की अनुमति दी थी थाना शाहगंज  के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने बताया है कि सभा में 1000 से अधिक लोगों की भीड़ थी कोविड गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया जा सका इस कारण कोविड के उल्लंघन और लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है

video

Pages