आगरा में पकड़ा गया फर्जी सचल दल - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

आगरा में पकड़ा गया फर्जी सचल दल

आगरा में पकड़ा गया फर्जी सचल दल

 यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट लिखी बोलरो से पहुंचे चार लोग, स्ट्रांग रूम खुलवाने की कहा


आगरा:-एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आगरा में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा थी, इससे पहले कुर्रा चित्तर पुर स्थित मां वैष्णो देवी इंटर कालेज में बिना नंबर लिखी बोलेरो से चार लोग पहुंचे। बोलेरे पर मजिस्ट्रेट लिखा था। उन्होंने खुद को सचद दल का सदस्य बताते हुए कहा कि केंद्र की टीम ने भेजा है और स्ट्रांग रूम चेक कराएं। केंद्र व्यवस्थापक ने आईडी कार्ड और स्ट्रांग रूम चेक करने का आदेश दिखाने के लिए कहा, वे कोई आदेश नहीं दिखा सके। एक युवक काले रंग का कोट पहना था और एनसीआरबी लिखा हुआ था, उससे केंद्र व्यवस्थापक ने एनसीआरबी की फुल फार्म पूछी लेकिन वह नहीं बता सका, इस पर शक हो गया। पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया।
चार लोगों को हिरासत में लिया गया
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों ने अपने नाम शमसाबाद के ठेरई निवासी रघुवीर सिंह तोमर, सैंया के कुकावर निवासी अशोक कुमार, खेरागढ़ के छाहरी निवासी मुकेश, ताजगंज के बसई खुर्द निवासी देवेंद्र कुमार बताए हैं। इन्होंने बताया कि एक युवक उन्हें मजिस्ट्रेट बनाकर लेकर आया था, उसके बारे में पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही कारण पता चल सका कि चारों युवक किस उदेश्य के साथ केंद्र पर पहुंचे थे और स्ट्रांग रूम क्यों खुलवाना चाहते थे।

video

Pages