अनिल गुरु जी बने राष्ट्रीय गौरक्षा आंदोलन समिति के संरक्षक
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री गौरक्षा विभाग खेम चंद्र शर्मा ने की घोषणा
सैफई । राष्ट्रीय जय माँ काली सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गुरु जी को राष्ट्रीय गौ रक्षा आंदोलन समिति का संरक्षक नियुक्त किया गया हैं। यह नियुक्ति की घोषणा सैफई के नज़दीक ज़रिया नीम खेड़ा आश्रम में आयोजित विशाल बैठक में की गयी।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री गौरक्षा विभाग खेम चंद्र शर्मा ने कहा कि
परिवार के सदस्यों की तरह हमें गौ की सेवा करना चाहिए। यह सबसे पुण्य का काम होता है।
उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को गाय की सेवा करना चाहिए, क्योंकि हिंदू समाज में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज गायों को भोजन न मिलने पर वह गंदी पॉलीथिन खा लेती हैं। ऐसे में ये हमारा कर्तव्य है कि हम उनके जीवन को बचाएं आरै ऐसा दिखते ही पॉलीथिन को दूर करें और पहला प्रयास यही हो कि प्लास्टिक का प्रयोग हम न ही करें। हम उनके लिए हरे चारे की व्यवस्था करें या फिर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को सूचित करें, जिससे गाय के लिए चारे की व्यवस्था की जा सके।
संरक्षक चुने जाने के बाद अनिल गुरु जी ने कहा कि हम सभी को पॉलीथिन के इस्तेमाल से बचना चाहिए उन्होंने कहा कि पॉलीथिन मानव जीवन के लिए भी बहुत घातक है। इसकी जगह कागज और कपड़े के झोले का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा से बड़ी कोई सेवा नही है। गाय के चमत्कार को वैज्ञानिक भी मानते है।