भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर की तुलैल घाटी के बच्चों तथा बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया
कश्मीर:- विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर भारतीय सेना द्वारा तुलैल घाटी के बच्चों के लिए बरौब में एक स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय सेना के चिकित्सा अधिकारी ने बच्चों तथा महिलाओ को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं पोषक पदार्थो के मुद्दों पर शिक्षित किया।
भारतीय सेना के चिकित्सा अधिकारियों ने बीमार रोगियों को उनके घरों पर चिकित्सा सहायता भी प्रदान की और जरूरतमंदों को दवाइयाँ वितरित की |
भारतीय सेना ने क्षेत्रीय लोगों को वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार की चल रही बीमारियों के बारे में बताया तो था उनसे बचाव के बारे में अवगत कराया और स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में भी शिक्षित किया गया।
स्थानीय लोगों ने प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी क्षेत्र के नागरिकों के लिए इस तरह के शैक्षिक सत्र आयोजित करने का अनुरोध किया
भारतीय सेना जम्मू कश्मीर के हालातों को सुधारने के लिए हर मुमकिन प्रयास निरंतर कर रही है और जम्मू कश्मीर के लोगों को शैक्षणिक व स्वास्थ्य सेवाएं भी समय-समय पर प्रदान कर रही है
भारतीय सेना जम्मू कश्मीर के प्रत्येक नागरिक को जागरूक करने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराते रहते हैं
भारतीय सेना के इन प्रयासों की सभी देशवासी सराहना करते हैं और क्षेत्रीय लोगों के लिए ऐसी योजनाएं भविष्य में चलाते रहने के लिए निवेदन करें जिससे आने वाले भविष्य में कश्मीर के हालात सुधर सके।