कलेक्ट्रेट सभागार में “जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति“ व “जिला स्तरीय वाणिज्य बन्धु समिति“ की अंतर्विभागीय बैठक संपन्न हुई।
जनपद आगरा:-आज जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में “जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति“ व “जिला स्तरीय वाणिज्य बन्धु समिति“ की अंतर्विभागीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में विगत बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि के उपरांत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें वन विभाग व नगर-निगम द्वारा समन्वय स्थापित कर टेण्डर प्रक्रिया द्वारा 10 हजार बन्दरों की नसबन्दी कर घनिष्ट वनों में छोड़ा जायेगा एवं औद्योगिक क्षेत्र नुनिहाई आगरा में रेलवे लाइन की पुलिया में भूमिगत् जल पाइप लाइन व औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा में सर्विस रोड का कार्य वर्षा उपरान्त किया जायेगा तथा जलकल अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि अग्निशमन विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा में आवास विकास के नलकूप से जल पाइप लाइन की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जाये। नगर-निगम अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा में तत्काल एल0ई0डी0 लाइटों द्वारा प्रकाश की व्यवस्था तथा प्रतिदिन साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने जलकल विभाग व नगर-निगम विभाग को समन्वय स्थापित कर औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा के हरीपर्वत में पीने के पानी की उचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग व नगर-निगम विभाग को निर्देशित किया कि रामबाग चौराहा व बोदला चौराहा पर जाम की अत्यंत समस्या हेतु आटो/टेम्पू, ई-रिक्शा का स्टैण्ड बनाया जाये और औद्योगिक क्षेत्र नुनिहाई में अवैध अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाया जाये।
जिलाधिकारी महोदय ने टोरंट पावर के अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र की विद्युत समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जाये। उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत जनपद के चयनित उत्पाद यथा- पेठा उद्योग एवं कार्पेट उद्योग को ओ0डी0ओ0पी0 में भेजे जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया एवं नगर-निगम को निर्देशित किया कि घनी आबादी वाले बाजारों में भूमि स्वामी से सम्पर्क कर दर सूची से मोटर साईकिल व साईकिल स्टैण्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की जाये तथा पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि सायं 07 बजे प्रतिदिन पेट्रोलिंग करायी जाये तथा उद्योग बन्धुओं की शिकायतों का निस्तारण समयवद्ध किया जाये।
उक्त अवसर पर अध्यक्ष, आगरा कार्पोरेट एसोसिएशन बलवीरशरण गोयल, अध्यक्ष बोदला बिचपुरी रोड इण्डस्ट्री एसोसिएशन एवं संजय वर्मा, मोहित अग्रवाल एवं हरीओम अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व व्यापारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी महोदय ने टोरंट पावर के अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र की विद्युत समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जाये। उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत जनपद के चयनित उत्पाद यथा- पेठा उद्योग एवं कार्पेट उद्योग को ओ0डी0ओ0पी0 में भेजे जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया एवं नगर-निगम को निर्देशित किया कि घनी आबादी वाले बाजारों में भूमि स्वामी से सम्पर्क कर दर सूची से मोटर साईकिल व साईकिल स्टैण्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की जाये तथा पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि सायं 07 बजे प्रतिदिन पेट्रोलिंग करायी जाये तथा उद्योग बन्धुओं की शिकायतों का निस्तारण समयवद्ध किया जाये।
उक्त अवसर पर अध्यक्ष, आगरा कार्पोरेट एसोसिएशन बलवीरशरण गोयल, अध्यक्ष बोदला बिचपुरी रोड इण्डस्ट्री एसोसिएशन एवं संजय वर्मा, मोहित अग्रवाल एवं हरीओम अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व व्यापारीगण उपस्थित रहे।