गौशाला न होने के कारण सड़कों पर रहता है आवारा मवेशियों का जमावड़ा - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 13 सितंबर 2022

गौशाला न होने के कारण सड़कों पर रहता है आवारा मवेशियों का जमावड़ा

गौशाला न होने के कारण सड़कों पर रहता है आवारा मवेशियों का जमावड़ा

कलवारी, आगरा:-ग्रामीणों द्वारा छोड़े गए मवेशी गाँव वासियों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। आवारा मवेशियों के सड़कों पर झुंड लगाकर बैठने के कारण गाँव की आवा-गमन व्यवस्था प्रभावित हो रही है वहीं आवारा जानवरों की चपेट में आकर कई लोग घायल भी हो रहे हैं। रोड पर घूमने वाले आवारा मवेशियों को बाहर खदेड़ने के लिए दुकानदार और स्थानीय निवासी कई बार स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक मवेशियों को बाहर नहीं निकाला जा सका है।

*रोड पर धीरे-धीरे बढ़ रही है मवेशियों की संख्या*

दुकानदारों और स्थानीय निवासी व उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के महानगर अध्यक्ष श्री सलीम खान अब्बास का कहना है कि कुछ साल पहले तक ग्राम पंचायत में काफी कम मवेशी दिखाई देते थे, लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज हालात यह हैं कि शाम को जब मवेशी सड़क पर बैठते हैं तो वाहनों को निकलने के लिए जगह भी नहीं मिलती है। इन मवेशियों के सड़क पर बैठने के कारण वाहन चालक तो दुर्घटनाग्रस्त होते ही हैं, साथ ही वाहनों की टक्कर से मवेशी भी घायल हो जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कृषक अपनी गायों को तब तक रखते हैं जब तक वह दूध देती है, जैसे ही गाय दूध देना बंद कर देती है तो वह लोग इन गायों को शहर के आसपास छोड़ जाते हैं। धीरे- धीरे इन आवारा मवेशियों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज बाजार में घूमने वाली आवारा गायों की संख्या काफी बढ़ गई है। शाम होते ही गाय सड़कों पर झुंड लगाकर बैठ जाती हैं।
गौरतलब ये है की कलवारी ग्राम पंचायत की अनदेखी के गाँव की प्रमुख सड़कों और गलियों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा हुआ है। चाहे वो गाँव की ग्राम पंचायत हो, मिल्टन पब्लिक स्कूल की रोड हो या फिर 100 फुटा चौराहा या अवधपुरी रोड हो। सभी जगह पर सैकड़ों की संख्या में आवारा मवेशी घूम रहे हैं और शाम होते ही सड़कों पर आकर बैठ जाते हैं। इन आवाश पशुओं के कारण गाँव के लोगो की आने जाने की व्यवस्था तो गड़बड़ा ही रही है साथ ही गंदगी भी फैल रही है।

video

Pages