प्रोफेसर आशु रानी डॉ आम्बेडकर विवि की नई कुलपति - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

प्रोफेसर आशु रानी डॉ आम्बेडकर विवि की नई कुलपति

प्रोफेसर आशु रानी डॉ आम्बेडकर विवि की नई कुलपति


आगरा, 29 सितम्बर। राजस्थान के कोटा जिले की प्रोफेसर आशु रानी को कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है। वह जल्द ही चार्ज संभालेंगी।
विश्वविद्यालय लंबे समय से स्थाई कुलपति के बिना चल रहा है। प्रोफेसर अशोक मित्तल के हटने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को कार्यवाहक कुलपति बनाया गया। इनके बाद में प्रोफेसर विनय कुमार पाठक को 26 जनवरी को कार्यवाहक कुलपति बनाया गया। कुलपति पद का जो विज्ञापन निकला था योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने से विज्ञापन दोबारा निकाला गया। सर्च कमेटी ने कई दिन पहले 5 नाम दे दिए थे। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आज आशु रानी का नाम फाइनल कर दिया।

video

Pages