आगरा:-वनस्थली विद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस
जनपद आगरा:-आज दिनांक 15.09.2022 को आगरा वनस्थली विद्यालय में हिंदी दिवस को केवल एक दिन ना मनाकर पूरे सप्ताह में परिवर्तित कर दिया | विद्यालय द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 9 सितंबर से शुरू होकर आज 15 सितंबर को समाप्त हुई। । इन प्रतियोगितायो में विद्यालय के समस्त छात्रों ने भाग लिया। और सभी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया ।
विद्यालय अध्यक्ष श्री वी.के. मित्तल जी ने सभी बच्चों को मातृभाषा का महत्व बताया कि हम अंग्रेजी माध्यम में जरूर पढ़ते है, परंतु इसका मतलब यह नहीं हैं कि हम अपनी मातृभाषा को ही भूल जाए। हम सभी को अपनी मातृ भाषा को सम्मान की दृष्टि से व गर्व से प्रयोग करना चाहिए।
विद्यालय निदेशक श्री मनीष मित्तल द्वारा सभी को प्रमाणपत्र दिए गए।
विद्यालय प्रबंधिका रीना जालान व डॉ.स्वाति चंद्रा ने सभी छात्र व छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। वही मिगफ्रे कोऑर्डिनेटर नूपुर सिंघल ने सभी छात्र - छात्राओं को सही ढंग से हिंदी लिखने व पढ़ने के लिए कहा। उन्होंने बताया क्योंकि जिस प्रकार जीवन में अंग्रेजी का महत्व है, उसी प्रकार हिंदी का भी हमारे जीवन में विशेष महत्व है।
विद्यालय कॉर्डिनेटर कुमारी अनु गुप्ता व कुमारी शिवानी अग्रवाल ने बच्चो को हिंदी दिवस की महत्त्वता पर प्रकाश डालते हुए सभी का प्रोत्साहन बढ़ाया।
कार्यक्रम का सफल संचालन कुमारी प्रीति व श्री रोहित गोयल द्वारा किया गया।
इन समस्त विद्यार्थियो को इन समस्त प्रतियोगिया में पुरस्कृत किया गया
लेखन प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी - गिरीश, एल.के.जी शिवम यू.के.जी - नवीन , I - आन्या, II - तनिष्का, III - मानवी , IV - खुशबू V- पारस VI - सलोनी, VII-समीक्षा, VIII- उन्नति , IX- पीयूष X- देवेश XI - मोहित XII - नीलेश
कठिन शब्द लेखन प्रतियोगिता कक्षा नर्सरी - राम एलकेजी - सौम्या , यूकेजी - शिव, I- हीना, II - देव III - अवनी गुप्ता, IV - दिव्यांशू, V - कृष्णा VI - आर्यन VII- कंचन, VIII- भूमि, IX- मोहित X- उमंग,XI- कशिश XII - अंकुर
कविता व दोहे सुनाना प्रतियोगिता में नर्सरी- विधि , एल.के.जी. अभिनव, यू.के.जी. नेहा, I- गनवी, II- मिष्टी , III - संभव, IV - आयुष सिकरवार, V रागिनी, VI - चंचल VII - कविशा, VIII- साक्षी IX - संध्या , X अंकित, XI - अमन, XII - ऋषि
किताब पठन प्रतियोगिता नर्सरी - देव शर्मा, एल.के.जी : सुमुख और यू.के.जी. - मयंक , I - लीरजा , II- चैत्यना, III - नेहा गुप्ता, IV- शिवानी , V- हिमांशु, VI- कन्हैया , VII- यति, VIII- अमित, IX- त्राशिका, X- शिप्रा XI कृष्णा XII- श्रेया
वाद विवाद प्रतियोगिता VI - जानवी, VII - विवेक, VIII- समीर , IX- परी, X- जीशान ,XI - इच्छा XII- महक
यह सभी छात्र / छात्राएं विजेता रहे|