जीआरपी मथुरा जंक्शन द्वारा एक शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार , जिससे 02 चोरी के मोबाइल फोन व नगदी बरामद - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

जीआरपी मथुरा जंक्शन द्वारा एक शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार , जिससे 02 चोरी के मोबाइल फोन व नगदी बरामद

जीआरपी मथुरा जंक्शन द्वारा एक शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार , जिससे 02 चोरी के मोबाइल फोन व नगदी बरामद

पुलिस अधीक्षक रेलवे ,आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा चलित ट्रेनो व रेलवे स्टेशनो पर आपराधिक घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मथुरा जंक्शन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 16.10.2022 को एक शातिर मोबाइल चोर देवेन्द्र जागिड़ पुत्र श्री राम नारायण जागिड़ चोरी के 02 एण्ड्राँइड मोबाइल फोन एवं 6700/-रुपये नगदी सहित गिरफ्तार किया गया ।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त
देवेन्द्र जागिड़ पुत्र श्री राम नारायण जागिड़ निवासी 31/के मोहल्ला ट्रेयर वार्ड न0 15 थाना कोतवाली जिला शिवपुर (मध्य प्रदेश ) उम्र-27 वर्ष 

गिरफ्तरी का दिनांक व स्थान
दिनांक 16.10.2022,  प्लेटफार्म न0-2/3, रेलवे स्टेशन मथुरा जं0 

अनावरित अभियोग
1.मु0अ0सं0 149/22 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी मथुरा जं0।
2.मु0अ0सं0 155/22 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी मथुरा जं0।

बरामदगी
02 एण्ड्राँइड मोबाइल फोन
6700/ रुपये नगद ।

पूछताछ विवरण
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि साहब मै टिकिट लेकर रेलवे स्टेशन के अन्दर घुस जाता हूँ। इसके बाद प्लेटफार्म पर प्रतीक्षालय में बैठ जाता हूँ।  वहाँ पर यात्री अपने मोबाइल चार्जिंग में लगा देते है। जैसे ही यात्रियों की नजर अपने मोबाइल से हटती है उसी समय मौका पाकर मैं उनके मोबाइल चोरी कर लेता हूँ। यदि प्रतीक्षालय में कोई मोबाइल चोरी नही कर पाता हूँ तो मैं ट्रेनों मे चला जाता हूँ। यात्रा के दौरान जो यात्री अपना मोबाइल फोन चार्जिंग मे लगाकर  सो जाते है, तभी मै मौका पाकर उन यात्रियो के अपने मोबाईल फोन चोरी करके वहाँ से तुरन्त निकल जाता हूँ। इसके बाद चोरी किये गये मोबाईल फोनों को आते जाते लोंगो को अपनी मजबूरी बताकर बेच देता हूँ । इसी पैसे मैं अपना व अपने परिवार का खर्च चलाता हूँ । 

गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 श्री जयप्रकाश  थाना जीआरपी मथुरा जं0 
2. उ0नि0 श्री शिवपाल सिंह थाना जीआरपी मथुरा जं0
3. हे0का0 85 श्री रवि शंकर थाना जीआरपी मथुरा जं0 
4. का0 1323 विपिन कुमार थाना जीआरपी मथुरा  जं0 

मीडया सेल
जीआरपी आगरा

video

Pages