जनपद आगरा:-मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत डा0 मंजू भदोरिया जी ने वर्ष 2022 में लग रहे मेला श्री बटेश्वर नाथ जी के संबंध में कार्यालय जिला पंचायत के अधिकारियों के साथ बैठक की। मेले का आयोजन 4 नवंबर 2022 से 11 नवंबर 2022 तक किया जाएगा। मेले को भलीभांति सुसंस्कृत तरीके से आयोजित कराने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। निर्देशों में यह भी कहा कि मेले में आए हुए श्रद्धालुओं के हित में अच्छी से अच्छी सुविधाओं की व्यवस्था की जाए। लम्पी वायरस की वजह से मेले में पशुओं की बिक्री नहीं की जाएगी। प्रयास किया जा रहा है कि इस बार कॉरपोरेट जगत की इंस्टॉल भी लगवाई जायेंगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को दूरदराज शहर में न जाकर अपने मेले में खरीदारियों का मौका मिल जाए। बैठक में इस पर भी प्रकाश डाला गया के मेले के अंदर विभिन्न विभागों द्वारा चल रही सरकारी योजनाओं के शिविर लगाए जायें, जिससे जनता को सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके तथा उसका लाभ भी ले सके। मेले में विभिन्न तरीके के आयोजन आयोजित किये जाएंगे। बैठक में मेले से संबंधित हर बिंदु की विस्तार से चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई।
अध्यक्ष, जिला पंचायत ने वर्ष 2022 में लग रहे मेला श्री बटेश्वर नाथ जी के संबंध में कार्यालय जिला पंचायत के अधिकारियों के साथ बैठक की।