किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में 32वां ताइक्वांडो चैंपियनशिप के सर्टिफिकेट छात्र-छात्राओं को वितरण किए गए ।
जनपद आगरा:-दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में 32वां ताइक्वांडो चैंपियनशिप के सर्टिफिकेट छात्र-छात्राओं को वितरण किए गए इसमें वह बहुत ही उत्साह से भरपूर थे तथा अगली बार भी चैंपियनशिप में भाग लेने का उन्होंने उत्साह दिखाएं।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन वी के मित्तल विद्यालय के प्रबंधिका रीना जालान ,डायरेक्टर मनीष मित्तल और निर्देशिका स्वातीचंद्र तथा प्रधानाचार्य सुनैना नाथ , उप प्रधानाचार्य राखी कंसल वां स्पोर्ट्स कोच दीक्षा शर्मा उपस्थित रही तथा बच्चों को अगली बार ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उनका मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें ताइक्वांडो के नया ओर प्रोत्साहित किया।