भा.कि.यू.लोकशाक्ति बना उगाई का अड्डा टोपी और कार्ड के नाम पर की जा रही थी अबैध वसूली,किसानों की समस्याओं को हल करने की देते हैं दुहाई ,फिर धुआंधार करते हैं किसानों से अबैध उगाही,किसान संगठन के नाम पर चल रहे हैं घर के चूल्हे - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022

भा.कि.यू.लोकशाक्ति बना उगाई का अड्डा टोपी और कार्ड के नाम पर की जा रही थी अबैध वसूली,किसानों की समस्याओं को हल करने की देते हैं दुहाई ,फिर धुआंधार करते हैं किसानों से अबैध उगाही,किसान संगठन के नाम पर चल रहे हैं घर के चूल्हे

भा.कि.यू.लोकशाक्ति बना उगाई का अड्डा टोपी और कार्ड के नाम पर की जा रही थी अबैध वसूली

किसानों की समस्याओं को हल करने की देते हैं दुहाई ,फिर धुआंधार करते हैं किसानों से अबैध उगाही

किसान संगठन के नाम पर चल रहे हैं घर के चूल्हे

भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव पर अबैध उगाही के गम्भीर आरोप

जिला अध्यक्ष अभिषेक चौहान और महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका यादव ने दिया अपने पदों से इस्तीफा


आगरा। "किसानों की हित को छोड़कर व्यापारी हित का संगठन बना भा.की.यू. लोकशक्ति""किसानों के हित मे अभिषेक चौहान और प्रियंका यादव ने छोड़ा जिलाध्यक्ष पद और संगठन" आज भा.की.यू. लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष अभिषेक चौहान और महिला जिलाध्यक्ष प्रियंका यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन आगरा जिले में किया जिसमें उन्होंने भा.की.यू. लोकशक्ति के अपने अपने पदों से इस्तीफा देते हुए राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ठाकुर सत्यभान चौहान द्वारा संगठन को किसानों के हितों से अलग व्यापारी संगठन बनाते हुए धन उगाही का मार्ग पर चलना बताया जिसमे किसान भाइयों के हित की न सोचकर व्यापार करने के तरीके का इल्जाम लगाते हुए देश के किसानों के लिए अपने अपने पदों से इस्तीफा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया गया।
जिलाध्यक्ष अभिषेक चौहान द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय प्रधान महासचिव द्वारा उन पर संगठन के नाम पर उनके लिए धन उगाही का दबाव बनाया जा रहा था और जब भी अभिषेक चौहान द्वारा किसानों के हित मे बात की गई तो उसको अनसुना कर दिया गया।
साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्रधान महासचिव जब भी अपने निजी काम से आगरा आते हैं तो मीटिंग करते हैं जिसमे सिर्फ उनका स्वागत करना, उनके आगे पीछे घूमना रहता है लेकिन किसान भाइयों की किसी भी समस्या को लेकर कोई बात या मीटिंग उनके द्वारा आगरा या अन्य जिलों में अब तक नही कराई गई है।
वहीं महिला जिलाध्यक्ष प्रियंका यादव द्वारा बताया गया कि उनसे गलती से व्हाट्सप्प पर बने ग्रुप से डिलीट हो गया था जिसको लेकर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव द्वारा उन्हें देर रात्रि कॉल करके बताया गया कि उन्हें उनके महिला जिलाध्यक्ष पद से मुक्त किया जाता है और ऐसे किसी भी व्यक्ति को संगठन में नही रखा जाएगा जो अभिषेक चौहान के साथ है साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि भा.की.यू. लोकशक्ति के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सत्यभान चौहान द्वारा मीटिंग में यह भी बोला गया है कि लोगो को टोपियां बाटें और उनसे पैसे लेकर हिसाब भी दें कुछ दिन पूर्व उनसे उनके कार्ड के नाम पर 400 रुपये प्रत्येक व्यक्ति के कार्ड के लिए भी लिए जाएं जिसका उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि इस कार्ड के पैसे हम किसी के कैसे ले सकते हैं क्योंकि हम किसानों के लिए खड़े हैं और जब हम स्वयं उनसे पैसे लेंगे तो भला हमारे और किसानों के नाम पर धन उगाही करने वालो में क्या अंतर रहेगा तब भी मुझे मेरे पद से हटाने की धमकी देते हुए शांत कर दिया गया था।
लेकिन आज मैं और जिलाध्यक्ष खुद को भा.की.यू. लोकशक्ति को सिर्फ सत्यभान चौहान द्वारा किसान भाइयों के नाम पर किये जा रहे शोषण से थककर पद मुक्त करती हूँ और हम लोग आशा करते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष इस मामले में गंभीर विचार करते हुए संगठन हित मे उचित फैसला लेकर किसान भाइयों का शोषण होने से बचाएं।

video

Pages