खेरागढ़ में स्वास्थ्य विभाग का चैकिंग अभियान, आंगनबाड़ी की पुत्रवधु के क्लीनिक पर सरकारी दवाओ का मिला जखीरा,कागारौल में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी अभियान के दौरान शटर गिराकर भागे झोलाछाप - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 15 अक्टूबर 2022

खेरागढ़ में स्वास्थ्य विभाग का चैकिंग अभियान, आंगनबाड़ी की पुत्रवधु के क्लीनिक पर सरकारी दवाओ का मिला जखीरा,कागारौल में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी अभियान के दौरान शटर गिराकर भागे झोलाछाप

खेरागढ़ में स्वास्थ्य विभाग का चैकिंग अभियान, आंगनबाड़ी की पुत्रवधु के क्लीनिक पर सरकारी दवाओ का मिला जखीरा

*कागारौल में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी अभियान के दौरान शटर गिराकर भागे झोलाछाप


जनपद आगरा:-खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को सीएमओ आगरा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए चैकिंग अभियान चलाया l स्वास्थ्य विभाग के चैकिंग अभियान से झोलाछापों में खलबली मच गई और अपनी अपनी दुकानों की शटर गिराकर भागने लगे। चैकिंग अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब एक दर्जन नर्सिंग होम और झोलाछापों को चैक किया जिस पर टीम को कई के रजिस्ट्रेशन नहीं मिले वहीं कागरौल में बढ़ी मात्रा में सरकारी दवाएं मिली जिन्हें जब्त कर लिया गया है। 

खेरागढ़ और कागारौल कस्बे में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने सीएमओ के निर्देश पर झोलाछापों को चिन्हित करने के लिए अभियान चलाया। चलाये गए अभियान के दौरान  स्वास्थ्य विभाग टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी से झोलाछापों  में खलबली मच गई। झोलाछाप अपनी अपनी शटर गिराकर भागने लगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहले खेरागढ़ के आधा दर्जन से अधिक अस्पताल और क्लिनिक चैक किए जहां कई पर रजिस्ट्रेशन मिले और कई अवैध तरीके से संचालित थे। टीम ने उनकी जानकारी लेकर कागरौल पहुंच गई। कागारौल कस्बा में चैकिंग के दौरान घर में संचालित महिला क्लीनिक पर छापा मारा। टीम ने वहां से बड़ी मात्रा में सरकारी दवाओं का जखीरा मिला जिसे टीम ने जांच पड़ताल कर जब्त करके सील कर अपने साथ ले गए। 
बताया गया कि संचालिका स्वास्थ्य विभाग में ही संविदा कर्मी है। 

राज्य सरकार की योजनाओं को पलीता लगाते संविदा कर्मी

कस्बे में महिला क्लीनिक नाम से संचालित क्लीनिक की संचालिका लक्ष्मी बताई जा रही है, जो जिला अस्पताल आगरा में संविदा कर्मी के रूप में तैनात है। छापे के दौरान उनके क्लीनिक से बड़ी मात्रा में सरकारी दवाओं का जखीरा मिला है। बड़ी बात यह है कि यह दवाइयां जो सरकारी अस्पताल में गरीब जनता के उपचार के लिए मुफ्त दी जाती है
उन्ही दवाइयों का इस्तेमाल करके जनता को लूटा जा रहा है। राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है।

फार्मशिस्ट जगपाल चाहर ने बताया कि भारी मात्रा में बरामद सभी प्रकार की दवाओं के बेच नम्बर नोट कर सील कर दिया गया है। स्टॉक से मिलान के बाद आगे की कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी  जाएगी। दोषियों को बक्शा नही जाएगा।

video

Pages