मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022

मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

जनपद आगरा- आगरा कॉलेज, आगरा के मनोविज्ञान विभाग में मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ सारंग धर थे। 
डॉ सारंग ने मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए अपने मनोवैज्ञानिक एवं सांवेगिक अनुभवों को  अपने माता-पिता तथा दोस्तों से साझा करना चाहिए। नियमित योगा, ध्यान एवं  दैनिक दिनचर्या से मानसिक स्वास्थ्य को उन्नत बनाया जा सकता है। 
इस वर्ष की थीम "मेक मेंटल हेल्थ एंड वेल- बीइंग फार ऑल ए ग्लोबल प्रायोरिटी" पर प्रकाश डालते हुए  कार्यक्रम के संयोजक डॉ शिव कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल व्यसन छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है ।समाज में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित भ्रांतियों पर प्रकाश डाला तथा दूर करने के उपाय को बताया।
 संगोष्ठी को डॉ जयप्रकाश एवं डॉ अंशु चौहान ने भी संबोधित किया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ रचना सिंह ने किया। संचालन डॉ दीपाली सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ पूनम चांद ने किया। 
कार्यक्रम में सोनू ,  राजेंद्र प्रसाद, सुमित एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

video

Pages