सभी ने अपने प्रेम को दिया प्रेम से अरख मेरा चांद निकल आया - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022

सभी ने अपने प्रेम को दिया प्रेम से अरख मेरा चांद निकल आया

*सभी ने अपने प्रेम को दिया प्रेम से अरख मेरा चांद निकल आया

आगरा करवा चौथ का यह पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सनातन धर्म में मनाया जाता है करवा चौथ के व्रत की एक अलग ही मान्यता है जो प्रत्येक सुहागिन अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए यह व्रत रखती है और यह व्रत इतना सख्त है जिसे रख पाना हर किसी के बस की बात नहीं लेकिन जब बात पति की बात आए तो सनातन धर्म में इस करवा चौथ के व्रत को सभी महिलाएं अपने अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना के लिए इस व्रत को विधि विधान के साथ परिपूर्ण का की है करवा चौथ के इस महान व्रत को निर्जला रखकर किया जाता है आज इस करवा चौथ के व्रत को TN NEWS 24 के एडिटर इन चीफ प्रेम चौहान के आवास पर सुहागिनों ने एकत्रित होकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अपने पति की लंबी आयु की कामना के साथ समापन किया जहां पर बताते हैं कि करवा चौथ के व्रत को रखना बहुत ही कठिन है लेकिन पति से बढ़कर कोई कठिनाई नहीं होती।
TN NEWS 24 परिवार ने बताया कि करवा चौथ के इस पावन पर्व को सदैव पतियों के लिए ही नहीं बल्कि पत्नियों के जो आंख सम्मान और उनके पति पति के लिए दृढ़ विश्वास होता है उसी को परिपूर्णता के रूप में करवा चौथ को मनाया जाता है ।

video

Pages