खबर वायरल होते ही भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने की तत्काल बैठक
आगरा के अन्य पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष अभिषेक चौहान के आरोपों को बताया असत्य और निराधार
जनपद आगरा:-भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नि. जिलाध्यक्ष अभिषेक चौहान ने कल संगठन के राष्ट्रीय महासचिव पर जबरन बसूली के आरोप लगाए थे ,इन आरोपों की खबर वायरल होते ही संगठन में हलचल मच गई और तत्काल आगरा संगठन के पदाधिकारियों ने एक बैठक की और प्रेस वार्ता कर जिलाध्यक्ष अभिषेक चौहान द्वारा लगाए गए आरोपों को खण्डन करते हुए उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार एंव असत्य बताया ।
प्रेस वार्ता के दौरान कार्यकारिणी अध्यक्ष ओमवीर सिंह चौधरी ने बताया कि जो नि. जिलाध्यक्ष अभिषेक चौहान ने आरोप लगाए हैं जो बिल्कुल असत्य एंव निराधार हैं और कहा कि आरोप उन्हें लगाने थे तो संगठन में इस्तीफे को देने से पहले लगाने थे बाद में क्यों लगाए और रही बात संगठन की सामग्री की तो हम सभी संगठन के पदाधिकारी चंदा से ही इस सामग्री को लेते हैं लेकिन जबरन किसी से रुपए नहीं लिए जाते हैं ,और नि. जिलाध्यक्ष ने जो आरोप लगाए हैं हम उसका खण्डन करते हैं उनके द्वारा आरोप लगाए गए असत्य एंव निराधार हैं ।
वहीं मुख्य संगठन मंत्री हारून खान ने बताया कि जो आरोप अभिषेक चौहान ने लगाए हैं वो असत्य हैं एंव निराधार हैं ऐसी स्थिति आगरा के संगठन में नहीं होती है जबरन कोई रुपए नहीं बसूले जाते हैं,अगर ऐसा होता तो किसानों में काफी रोष व्याप्त हो चुका होता।
बैठक के दौरान संगठन के सलाहकार पंडित रामकिशोर शास्त्री ,मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र चाहर,मण्डल युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी ,मुख्य संगठन मंत्री हारून खान ,कार्यकारिणी अध्यक्ष ओमवीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।