होली पब्लिक जूनियर स्कूल में हुआ प्रदर्शनी एवम मेले का आयोजन - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

होली पब्लिक जूनियर स्कूल में हुआ प्रदर्शनी एवम मेले का आयोजन


होली पब्लिक जूनियर स्कूल में हुआ प्रदर्शनी एवम मेले का आयोजन

जनपद आगरा-होली पब्लिक जूनियर स्कूल (बॉयज यूनिट) देहली गेट, आगरा के प्रांगण में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी व मेले का आयोजन को किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर विनय अग्रवाल न्यूरोलॉजिस्ट   ने दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काटकर किया। छात्रों द्वारा गणेश वंदना से उनका स्वागत किया गया | बच्चों ने  विज्ञान एवं कला के विभिन्न माडल का प्रदर्शन किया।मेले में  खेल व खाने-पीने के स्टाल का आनंद बच्चों के साथ अभिभावकों  ने जम कर लिया।मेले का मुख्य आकर्षण 'मटकी फोड़' व 'डॉन्स जोन' रहा | विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र शर्मा एवम अप्सा के सचिव सैंट एंड्रयूज ग्रुप ऑफ स्कूल के निदेशक डॉक्टर गिरधर शर्मा उपस्थित थे।अतिथियों  ने बच्चों के प्रयास की सराहना की एवं उनका उत्साह वर्धन किया ।
विद्यालय की चेयरमैन  रोहिणी तोमर  ने मेले की सफलता के लिये अभिभावकों और बच्चों का धन्यवाद व्यक्त किया |

video

Pages