आगरा-आज उप शिक्षा निदेशक डायट आगरा द्वारा सिंबोजिया डीएलएड संस्थान में जनपद के समस्त निजी डी.एल.एड संस्थानों के प्राचार्य/प्रबंधक के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक के लिए 10 दिन पहले जनपद के समय दिया संस्थानों को निर्देश प्रदान किए गए थे कि उनकी बैठक सिंबोजिया डीएलएड संस्थान में दिनांक 6 अक्टूबर 2022 को संपन्न होगी । इस पर उनके लिए छह बिंदु का एजेंडा प्रदान किया गया था। सिंबोजिया डीएलएड संस्थान के डायरेक्टर श्री जीएस राना द्वारा उपशिक्षा निदेशक डा आगरा डा. इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी का बुके भेंट कर सम्मान किया गया । बैठक की अध्यक्षता रामकृष्ण महाविद्यालय आगरा के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री चावला जी द्वारा की गई बैठक में प्रथम बिंदु पर समीक्षा की गई कि संस्थानों द्वारा इस वर्ष के प्रवेश की क्या स्थिति है जिसमें काउंसलिंग एवं डायरेक्ट दोनों बिंदुओं पर अलग-अलग रिपोर्ट प्राप्त की गई । बैठक के प्रारंभ में सभी से परिचय प्राप्त कर बिंदुवार समीक्षा की गई। लगभग आधे निजी डी.एल.एड संस्थानों के प्रबंधक/प्राचार्य बैठक में अनुपस्थित थे जिनका स्पष्टीकरण लिया जाएगा उप शिक्षा निदेशक द्वारा यह निर्देश प्रदान किए गए कि संस्थानों में डीएलएड की उपस्थिति सुनिश्चित करें और इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रयास भी करें। अगर निरीक्षण के दौरान यह पाया जाता है कि आपने जानबूझकर बच्चों को नियमित उपस्थित रहने हेतु निर्देश प्रदान नहीं किए हैं अथवा लापरवाही की गई है तो कार्रवाई की जाएगी । अच्छे विद्यालय संचालन हेतु अनेक नवाचार एवं सुझाव प्रदान किए गए बैठक में उपस्थित अनेक संस्थानों के प्रबंधक एवं प्राचार्य द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए गए यह भी बताया गया कि यदि उपस्थिति बायोमेट्रिक नहीं कराई गई अथवा फर्जी रूप से उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज की गई है तो भौतिक सत्यापन पर संस्थान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ स्कॉलरशिप के संबंध में संबंधित विभाग को लिखा जाएगा । यदि उपस्थिति के अनुसार स्कॉलरशिप अथवा सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न नहीं कराई जाती है तो तो संबंधित संस्थान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी क्योंकि प्रशिक्षुओं को स्कॉलरशिप नियमानुसार उपस्थिति पर ही देय होती है । यह भी निर्देश दिए गए कि संस्थान में लाइब्रेरी, विज्ञान लैब, समाजोपयोगी उत्पादक कार्य प्रयोगशाला एवं अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाएं भी संचालित कराई जाएं साथ ही साथ कुछ समय पश्चात प्रत्येक डी एल एड कॉलेज से उस संस्थान में प्रथम आने वाले प्रशिक्षु का चाहे वह किसी भी गतिविधि साइंस, पेंटिग, निबंध, सांस्कृतिक कार्यक्रम वाद विवाद प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रतिभाग कराया जाएगा जिसे डीएलएड प्रतिभागी मीट प्रतियोगिता नाम दिया जाएगा अंत में आयोजक जी एस राना एवं उनके स्टाफ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
उप शिक्षा निदेशक डायट आगरा द्वारा सिंबोजिया डीएलएड संस्थान में जनपद के समस्त निजी डी.एल.एड संस्थानों के प्राचार्य/प्रबंधक के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया