थाने में आयोजित हुआ राम-भरत का मिलाप, लोगों ने किया स्वागत
आगरा। रामलीला में गुरुवार को प्राचीन परम्परानुसार थाना पिनाहट मे भरत मिलाप की लीला का मंचन किया गया जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम लक्ष्मण और माता जानकी आयोध्या पहुचे। जहां भरत समेत समस्त निवासियों ने प्रभु का स्वागत किया।
बताते चलें कि करीब दो सो साल पुरानी पिनाहट में चली आ रही रामलीला मंचन में भरत मिलाप का आयोजन पुलिस ही हर वर्ष कराती चली आ रही है। जिसका आयोजन थाने पर होता है। पुलिस ही अपनी ओर से रामलीला के पात्र व कार्यकर्ताओं समेत सामाजिक लोगों को भोजन कराती है। आपसी भाइचारे का संदेश देते हुऐ पुलिस ने भरत मिलाप की लीला के कार्यक्रम को बडे ही धूमधाम करवाया।